Advertisements

 ग्रामीणों ने कोवाली से सिदिरसाई हॉल्ट होते हुए तिरिंग नेशनल हाईवे 220 तक सड़क निर्माण की  मांग को दोहराई

पोटका 9 मार्च – सरकारी आंकड़े में स्वास्थ्य उपकेंद्र, टांगराईन का नाम झारखंड बनने के पहले से है, मगर भवन के अभाव में पंचायत वासियों का समुचित चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जो आज विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट निधि से स्वीकृत लगभग 50 लाख प्राकल्पित राशि से बनने वाली स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कि आधार शिला रख कर ग्रामीणों के बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया।

Advertisements

मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पंचायत भवन के पास से गुजरने वाली सड़क कोवाली पाडियासाई सिदिरसाई हॉल्ट होते हुए टांगराईन कोपे रादुड़ किसानडीह मरंगमाली राष्ट्रीय राजमार्ग 220 तिरिंग तक सड़क निर्माण की मांग दोहराई। उक्त सड़क काफी जर्जर हालत पर है सिदिरसाई हॉल्ट आने वाले यात्रियों एवं व्यापारियों को इसके कारण बहुत कष्ट उठाना पड़ता है। संबंधित पंचायत के ग्रामीणों का हस्ताक्षरित आवेदन स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो, जिले के उपायुक्त महोदय, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता, एवं स्थानीय विधायक को दी गई थी। मगर आज तक इसका निर्माण नहीं हो पाया है। विधायक संजीव सरदार ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की बात कही।

मौके पर पंचायत के मुखिया असित सरदार, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रों, उपमुखिया शुकुरमणि सरदार, मोहनलाल सरदार, भुवनेश्वर सरदार, विश्वनाथ मांझी, सुधीर सोरेन, जयहरी सिंह मुंडा ,शिवचरण सरदार ,ग्राम प्रधान मंगल पान शिंगराई माझी, भोलानाथ सरदार उज्जवल कुमार मंडल के साथ-साथ सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।

जानें,.. क्या है Clean, Green and Fair -The ‘Bhoomi Ka’ Way ? | Mashal News|

Advertisements

Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.

Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.

सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।

धन्यवाद!

 

Advertisements
Share.
Shashank Shekhar

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.

Leave A Reply

error: Alert: Content is protected !!