Advertisements
वक्ताओं ने कहा, कोई नेता, मंत्री इस राज्य और देश का उद्धार करनेवाला नहीं है’

एकमात्र मजदूर वर्ग’ की पार्टी SUCI (C) सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) की लोकसभा प्रत्याशी कामरेड पानमनी सिंह के चुनाव प्रचार में निर्धारित कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर के *इच्छापुर हरि मंदिर के पास, रोड नंबर 7 वीर कुंवर सिंह मैदान और रायडीह बस्ती पनघट के सामने चुनाव प्रभारी कॉमेडी लिली दास जी के नेतृत्व में आज 09 मई गुरुवार को नुक्कड सभा सह जन संपर्क किया गया, जिसका संचालन कामरेड सुशांत सरकार एवं धन्यवाद ज्ञापन विष्णु देव गिरी ने किया।

Advertisements

सभा की शुरुआत में सर्वप्रथम संगीत मंडली के मौसूमी मित्रा एवं टीम के द्वारा जनवादी गीत प्रस्तुति की गई। कामरेड लिली दास, पूर्व पार्षद सह महिला नेत्री मालती देवी, मजदूर नेता आशीष कुमार धर ने वक्तव्य रखा।

वक्ताओं ने कहा कि जनताकी एकमात्र मेहनतकश मजदूर वर्ग की पार्टी SUCI (C) ही है अब जनता जान चुकी है कि कोई नेता, मंत्री इस राज्य और देश का उद्धार करनेवाला नहीं है। बाबा तिलका मांझी, बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस की इस धरती के लोग जानते हैं कि यदि कुछ पाना है तो लड़ना होगा, संघर्ष करना होगा, वोट देकर किसी नेता को जीताने से, किसी पार्टी को सत्ता में बैठाने से कुछ परिवर्तन होनेवाला नहीं है।इसलिए वोट जात-बिरादरी और धर्म को देखकर नहीं बल्कि सिर्फ उसी को देना है जो जनांदोलन के भरोसेमंद साथी है, लोगों के लिए  जो संघर्ष करने के क्रम में जिन्होंने जीवन में तकलीफ उठाई है, त्याग किया है, जिन्होंने अपना ईमान नहीं बेचा।

सिंहभूम लोकसभा से एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे महिलानेत्री कॉमरेड पानमोनी सिंह ऐसी ही एक उम्मीदवार है। छात्रावस्था से ही हर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करती आ रही है और इसी क्रम में घाटशिला कॉलेज के छात्र संसद में महासचिव के पद पर चुनी भी गई। इसी समय कॉमरेड पानमोनि सिंह हमारी पार्टी के साथ जुड़ी और 50 साल से भी अधिक अपने राजनैतिक जीवन में उन्होंने न तो कभी पार्टी बदला और न अपनी विचारधारा बदली, उनका पूरा जीवन बिल्कुल बेदाग रहा। आज के समय में यह एक दुर्लभ गुण है। कॉमरेड पानमोनि सिंह दिन हो या रात हर वक्त आम जनता विशेषकर महिलाओं की समस्या को लेकर संघर्ष किया है,

 

इसी क्रम में हमारी पार्टी की महिला शाखा ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के झारखंड राज्य के अध्यक्ष पद पर उन्हें चुना गया और आज भी वे इस पद पर कार्यरत है। चाहे आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका का सवाल हो या फिर आदिवासियों को जमीन से विस्थापित करने का मामला हो, हर मोर्चे पर कॉमरेड पानमोनि सिंह अग्रिम कतार में हर वक्त उपलब्ध रहती हैं। आपसे हमारा विनम्र निवेदन है कि आइए अवसरवादी नेताओं की इस भीड़ को परास्त करें, लोकसभा में जनांदोलन और मेहनतकश जनता की आवाज को बुलंद कर सकें ऐसे उम्मीदवार को चुनें। जनांदोलन की अग्नि परीक्षा दे चुके, जनसंघर्षों में तपे-तपाए भरोसेमंद महिला नेत्री कॉमरेड पानमोनी सिंह को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से क्रमांक संख्या 06 चुनाव चिन्ह बैटरी टॉर्च छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

आदित्यपुर : SUCI (कम्युनिस्ट) की प्रत्याशी पानमोनी सिंह ने अपने समर्थन में मांगे जनता से वोट

Advertisements

Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.

Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.

सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।

धन्यवाद!

 

Advertisements
Share.
Shashank Shekhar

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.

Leave A Reply

error: Alert: Content is protected !!