Advertisements
कार्यक्रम का उद्देश्य अपने इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करना है

पूर्वजों को याद करने और सम्मान करने की पुरानी परंपरा रही है. झारखण्ड के विभिन्न आदिवासी-मूलवासी समुदाय अपने-अपने तरीके से नियमित इसका निर्वहण करते आ रहे हैं. इस अवसर पर लोग अपने पूर्वजों की स्मृति में पारंपरिक रीति से पूजा-पाठ करने के लिए गांव के नियत स्थान पर जुटते हैं.

Advertisements

इसी प्रकार का आयोजन सरायकेला-खरसवां जिलान्तर्गत गम्हरिया प्रखंड इलाके के छोटा गम्हरिया में कुड़मि समुदाय की हिंदोयार गुष्टि द्वारा किया गया. गांव के लाया ने पारंपरिक विधि से अपने पूर्वजों का स्मरण करते हुए उनकी पूजा की. इसके बारे में समुदाय के प्रमुख वरिष्ठ और प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य अपने इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करना है, साथ ही अपने पूर्वजों और गुष्टि के लोगों से परिचय प्राप्त करना है.

छोटा गम्हरिया में आयोजित इस पीढ़ी पूजा के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और आपस में प्रेम और सौहार्द्र के साथ मिल-जुलकर रहने का संकल्प लिया.

पुरुलिया में “विराट कुड़मि जन समावेश” 8, 9 और 10 मार्च को| Mashal News|

टाटा स्टील मना रही है अपने संस्थापक जे एन टाटा की 185वीं जयंती 

Advertisements

Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.

Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.

सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।

धन्यवाद!

 

Advertisements
Share.
Shashank Shekhar

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.

Leave A Reply

error: Alert: Content is protected !!