Advertisements

लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले केंद्र सरकार ने सीएए बिल को लागू कर दिया। बिल के लागू होने के बाद से ही इंडिया गठबंधन लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर दिखा। अब इस बिल को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कुष्णानगर की रेली में भाषण देते वक्त कहा कि नागरिकता संशोधन कानून राज्य में नहीं लागू होने देंगे।

Advertisements

ममता बनर्जी ने सीएए एनआरसी को लेकर कह दी बड़ी बात

दरअसल, चुनाव से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कृष्णानगर के दौरे पर थीं। वहां पर एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीएए के कारण यहां की जनता तनाव में है। हम न तो पश्चिम बंगाल में सीएए और न ही एनआरसी की अनुमति देंगे।

BJP इस बार 200 सीट भी नहीं ला पाएगी- ममता

मुख्यमंत्री बनर्जी ने आगे BJP के 400 सीट जीतने वाले दावे को भी खोखला बताया। उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देती हूं कि BJP 200 का आंकड़ा भी पार करके दिखाये। इसके साथ टीएमसी की सासंद महुआ मोड़त्रा के निष्कासन का भी जिक्र किया। उन्होने कहा किहमारी सांसद पर कार्रवाई की गयी क्योंकि वह बीजेपी पर मुखर रही। मैं आपलोगों से अपील करती हूं कि आप लोकसभा चुनाव में महुआ मोइत्रा के साथ टीएमसी को भी सभी 42 सीटों पर विजयी बनाएं।

Advertisements

Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.

Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.

सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।

धन्यवाद!

 

Advertisements
Share.

Leave A Reply

error: Alert: Content is protected !!