Advertisements

अभिषेक कुमार चौरसिया, शांतनु पांडेय और सुमन कुमार शामिल

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की प्लेटमेंट इकाई की ओर से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए प्लेटमेंट सत्र का आयोजन किया गया. इसमें रियल स्टेट क्षेत्र की प्रचलित कंपनी वास्तु विहार प्राइवेट लिमिटेड ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव दिये. कंपनी के मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के अंतिम वर्ष के तीन विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया. इनमें अभिषेक कुमार चौरसिया, शांतनु पांडेय और सुमन कुमार शामिल हैं.

Advertisements
आरंभ में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद के लिए चुना गया

इस अवसर पर कंपनी के मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी चयनित विद्यार्थियों को वास्तु विहार के बिहार स्थित गया शहर स्थित शाखा में पदास्थापित किया जाएगा. विद्यार्थियों को आरंभ में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद के लिए चुना गया है. इन विद्यार्थियों का आरंभिक वेतनमान दो लाख रुपये सालाना होगा. प्रशिक्षण सत्र पूरा कर लेने के पश्चात इन विद्यार्थियों के वेतन में वृद्धि की जायेगी. विश्वविद्यालय से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय में तकनीक संपन्न और रोजगारपरक शिक्षा का वातावरण है.

 

कंपनी को बाजार की मांग के अनुसार कार्य कर पाने में सक्षम विद्यार्थियों की आवश्यकता होती है, जो कि कुछ नया सीखने और अपने ज्ञान में वृद्धि करने में तत्पर प्रवृत्ति के व्यक्ति होते हों. इस मामले में विश्वविद्यालय में सकरात्मक वातावरण है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में भी कंपनी को विश्वविद्यालय से सकरात्मक सहयोग प्राप्त होता रहेगा और कंपनी यहां के विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान कर पाने में सहायक बन सकेगी.

त्रिस्तरीय चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है

विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विभाग के संकाय सदस्यों ने बताया कि रोजगार प्राप्ति की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को ग्रुप डिस्कशन, अभिक्षमता जांच और व्यक्तिगत साक्षात्कार की त्रिस्तरीय चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. सभी विद्यार्थियों को चयन की सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप से पूर्ण करने के पश्चात ऑफर लेटर दिया जाता है. विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए विभिन्न विभागों के शिक्षक और प्लेटमेंट इकाई के सदस्य बधाई के पात्र हैं.

 

उन्होंने चयनित विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की है. साथ ही कहा है कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्लेटमेंट सत्र का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है. कई कंपनियां अपनी आवश्यकताओं के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के प्रस्ताव लेकर आ रही हैं. प्रयास है कि हम विद्यार्थियों को उनके कौशल और दक्षता के अनुसार उपयुक्त कपंनी में रोजगार प्राप्त कर पाने में उनकी सहायता कर सकें.

गम्हरिया के अर्का जैन यूनिवर्सिटी में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय पर चित्रकारी, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता 

Advertisements

Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.

Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.

सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।

धन्यवाद!

 

Advertisements
Share.
Shashank Shekhar

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.

Leave A Reply

error: Alert: Content is protected !!