Advertisements

 

अंग्रेजों को भारत से भगाने का काम किया

पटमदा में भूमिज विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 234 वीं जन्म जयंती मनाई गई। गंगा नारायण सिंह ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल, जमीन और जीविका के लिए लगातार आंदोलन करते रहे थे। इस मौके पर भूमि समाज के अमर सिंह ने कहा कि चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर गंगा नारायण सिंह 1831 – 32 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहे और अंग्रेजों को भारत से भगाने का काम किया। कहा कि स्वशासी सरकार जल, जंगल, जमीन, जीविका के लगातार दोहन एवं लूट पर आमादा है, जिसके कारण आस्था पर हमला एवं अस्मिता पर खतरा उत्पन्न हो रहा है। आज हम सबको संकल्प लेना है कि अपनी अस्मिता की लड़ाई के लिए जल, जंगल, जमीन एवं जीविका की रक्षा करते हुए वीर शहीद गंगा नारायण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Advertisements

 

सरदार गुरिल्ला वाहिनी का गठन

जेबीकेएसएस केंद्रीय महासचिव विश्वनाथ महतो ने कहा कि सरदार गुरिल्ला वाहिनी का गठन कर अंग्रेजों के शासन और शोषण नीति के खिलाफ लड़ने वाले गंगा नारायण सिंह प्रथम वीर थे, जिन्होंने सर्वप्रथम सरदार गुरिल्ला वाहिनी का गठन किया था। वाहिनी को हर जाति का समर्थन प्राप्त था। धालभूम, पातकूम, शिखरभूम, सिंहभूम, पांचेत, झालदा, काशीपुर, वामनी, वागमुंडी, मानभूम, अम्बिका नगर, अमीयपुर, श्यामसुंदरपुर, फुलकुसमा, रानीपुर तथा काशीपुर के राजा-महाराजा तथा जमीनदारों का गंगा नारायण सिंह को समर्थन मिल चुका था। गंगा नारायण सिंह ने वराहभूम के दिवान तथा अंग्रेज दलाल माधव सिंह को वनडीह में 2 अप्रैल, 1832 ईस्वी को आक्रमण कर मार दिया था। उसके बाद सरदार वाहिनी के साथ बराबाजार मुफ्फसिल का कचहरी, नामक का दारोगा कार्यालय तथा थाना को आगे के हवाले कर दिया।

मौके पर पटमदा प्रमुख बालिका सोरेन, ग्रामप्रधान खगेन्द्रनाथ टुडू, अमर सिंह, जेबीकेएसएस महासचिव विश्वनाथ महतो, जेबीकेएसएस सक्रिय सदस्य फनी भूषण महतो, छुटु सिंह, मनोरंजन सिंह, रतन सिंह, हेमलाल हेंब्रम, बुद्धेश्वर सिंह, रेनुपद सिंह, सुबोध महतो, अरुण सिंह, जितेन सिंह, कालीराम सिंह, बिश्वनाथ सिंह आदि शामिल थे।

Jamshedpur : जेम्को में महान क्रांतिकारी भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि 

Advertisements

Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.

Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.

सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।

धन्यवाद!

 

Advertisements
Share.
Shashank Shekhar

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.

Leave A Reply

error: Alert: Content is protected !!