पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश के चलते एक बार फिर ठंड बढ़ गयी है। उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ और मुनस्यारी में बर्फबारी हुई है। कश्मीर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गुलमर्ग में इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। वहीं, पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री नीचे रहा, जबकि पिछली रात यह शून्य से 7.9 डिग्री सेल्सियस नीचे था।
वहीं, झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में गुरुवार से घना कोहरा छाये रहने की उम्मीद है। जिससे ठंड के साथ कनकनी बढ़ेगीl बता दें कि राज्य में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी का असर झारखंड पर पड़ेगा। 31 दिसंबर से मौसम तो साफ हो जायेगा, लेकिन लोगों को सुबह में ही घना कोहरा और बर्फीली हवा चलने के कारण शीत लहरी के प्रकोप से परेशानी हो सकती है।
यहां भी पढ़ें : बिहार : सोने-चांदी में खेल रहे हैं बिहार के भ्रष्ट अफसर
बिहार में कनकनी और ठिठुरन शुरू
देश के साथ ही बिहार में भी मौसम ने करवट ले ली है। ठंड के बीच बारिश की दस्तक से ठिठुरन बढ़ गई है। बुधवार को भी पटना के कई इलाकों में बारिश हो रही है। बोरिंग रोड, बेली रोड, पाटलिपुत्रा कंकड़बाग समेत कई इलाकों में बारिश तेज हो गई है। बुधवार की दोपहर से ही बूंदाबादी शुरू हो गई थीl मंगलवार की शाम को भी बिहार के कई जिलों में बारिश हुई थीl जिससे बिहार कनकनी और कड़ाके की ठंड पड़ने लगी हैl
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा प्रभाव
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, ‘अगले 3 से 4 दिनों में झारखंड में शीतलहर का दूसरा दौर देखने को मिलेगा l साल के अंतिम दिनों में झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी देखने को मिलेगा और इस बीच बारिश की वजह से प्रदेश में सर्दी और बढ़ा सकती है l
नए साल पर रहेगी ठंड
मौसम विभाग के मुकाबिक, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है l मौसम विभाग के इन पुर्वानुमानों के आधार पर कहा जा सकता है कि प्रदेश के लोगों को फिलहाल शीतलहर और कोहरे की मार अभी कुछ दिन और झेलनी पड़ सकती है l मौसम की इसी स्तिथि का सामना प्रदेश को नए साल के मौके पर भी करना होगा l
यहां भी पढ़ें : देश में बाघों की संख्या तेजी से घट रही है, जो चिंता का विषय है
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!