आपको सोच कर आश्चार्य होगा कि साल 2021 में पूरे देश में 126 बाघों की मौत दर्ज की गई है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने इसकी जानकारी दी है. बाघों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश सबसे ऊपर है.राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश में 526 बाघ हैं.
42 बाघों की मौत 2021 में हुई है
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में छह महीने के दौरान 23 बाघों के मौत का मामला सामने आया है. जनवरी 2021 से लेकर जुलाई 2021 के दौरान राज्य में 23 बाघों की मौत हुई है. 23 बाघों में से प्राकृतिक कारणों से 15, रेलवे अपघात से 1, जहर के उपयोग से 4, करंट लगने से 1, शिकार करने टाइगर बाघों की मौत हुई है.
इन 23 बाघों में 15 वयस्क बाघ थे, जबकि आठ उनके शावक थे. वहीं जनवरी से सितंबर तक बाघों ने 39 लोगों की जान ली. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह लिखित जवाब बाघों के इंसानों के मौत के सवाल पर दिया है. एक जनवरी से 30 सितंबर के बीच मानव और जानवरों के बीच हुए संघर्ष में राज्य में 65 इंसानों की मौत हुई है.
इन 65 मौत में से 39 मौत सिर्फ बाघों के हमले में हुई है. वहीं पिछले साल 1 जनवरी 2020 से 30 सितंबर 2020 के बीच 61 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें बाघों से 31 लोगों की मौत हुई थी. देश का सबसे छोटा टाइगर रिजर्व महाराष्ट्र में सरकार ने लिखित जवाब में बताया, कि जंगली जानवरों के हमले में मारे गए पीड़ितों के परिजनों को 15 लाख की मदद दी जाती है.
बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है
जिसके बावजूद भारत में साल 2010 में बाघ विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए थे. भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व नागार्जुन सागर श्रीशैलम है, जबकि देश का सबसे छोटा टाइगर रिजर्व महाराष्ट्र के पेंच में है. 29 जुलाई को पूरी दुनिया ‘इंटरनेशनल टाइगर डे’ मनाती है.
उत्तर प्रदेश में 173 बाघ रहते हैं. यहां 9 बाघों की मौत दर्ज की गई है. यह भी कहा जा रहा है कि अभी बाघों की मौत की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि एनटीसीए को अब भी कुछ डाटा का वेरिफिकेशन करना है. 2018 की गणना के अनुसार देश में 2967 बाघों का बसेरा था.
Also read : जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है ?
वहीं एनटीसीए 2012 से बाघों का रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 20 सितंबर तक ही देश में 99 बाघों की मौत दर्ज की जा चुकी थी. वहीं 2016 में देश में 121 बाघों की मौत हुई थी. अब 2021 में बाघों की मौत के आंकड़े चिंताजनक स्थिति दर्शाने के साथ ही इस जानवर के संरक्षण की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!