राज्यसभा ने बिना चर्चा के कृषि क़ानून वापसी बिल को मंजूरी दे दी है. लोकसभा द्वारा इससे पहले इसे स्वीकृति दे दी गई थी. विपक्ष के हंगामे के बीच तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी Farm laws repeal bill 2021 को बिना चर्चा के ही मंजूरी देने के बाद राज्यसभा की बैठक दोपहर 02-10 बजे आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले बिल पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा, ‘ हम रिपील बिल का स्वागत करते हैं, कोई इसके खिलाफ नहीं है.’ उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजों पर किसान आंदोलन का असर हुआ, इसके कारण सरकार को डर था, कि अगले 5 विधानसभा चुनावों में भी इसका प्रभाव पड़ेगा. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि रिपील बिल पर चर्चा की आवश्यकता नहीं है, विधेयक को पारित किया जाय. तुरंत बाद उच्च सदन द्वारा इस बिल को मंजूरी दे दी गई.
लोकसभा में भी चर्चा के बिना ही बिल को मंजूरी दी गई थी. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 पेश किया था. इसके फौरन बाद कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने विधेयक पर चर्चा कराने की मांग शुरू कर दी.
हालांकि अध्यक्ष ने कहा कि सदन में व्यवस्था नहीं है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज सदन में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस बिल को चर्चा एवं पारित होने के लिये रखे जाने की बात कही गई, लेकिन इस पर सरकार चर्चा क्यों नहीं करना चाहती है? कई अन्य विपक्षी सदस्यों को भी कुछ कहते देखा गया, लेकिन शोर शराबे में उनकी बात नहीं सुनी जा सकीं. इसका तात्पर्य यह है कि सरकार सवालों से भाग रही है, जैसा कि पिछले 7 सालों से करती आ रही है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!