सिमडेगा में अंतर्राष्ट्रीय महिला माह के तहत प्रखण्ड स्तरीय संगोष्ठी
एकल नारी सशक्ति संगठन , झारखण्ड के सिमडेगा इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय महिला माह के तहत प्रखण्ड स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन डाक बंगला सभागार, सिमडेगा में किया. जहाँ उपस्थित मुख्य अतिथि महिला अधिकार कार्यकर्त्ता सह सक्रिय सामाजिक कार्यकर्त्ता अगुस्टीना सोरेंग तथा विशिष्ट अतिथियों सुहागिनी टुडु, प्रभावती कुजूर, मंजु जी ने कार्यक्रम की शुरुआत वीरांगना सिनगी दाई, फूलो-झानो,रानी लक्ष्मीबाई, शेख फातिमा, सावित्री बाई फूले तथा कस्तूरबा गाँधी के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर शुभांरभ किया.
प्रभावती कूजूर ने सिनगी दई के जीवन पर प्रकाश डाला, ललिता बड़ाईक ने सावित्री बाई फूले के बारे जानकारी साझा की. सुहागिनी टुडु ने फूलो-झानो के संघर्ष भरे जीवन इतिहास के बारे विचार व्यक्त किए. राहिल कुल्लू ने रानी लक्ष्मी बाई के बारे तथा मंजु जी ने कस्तूरबा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालकर महिलाओं को उनके अमूल्य होने के बारे संदेश दिया. अगुस्टीना सोरेंग ने फातिमा शेख की जीवन-यात्रा के बारे में बताते हुए सावित्री बाई फूले के साथ उनके महिला शिक्षा के लिए किए गए उल्लेखिनीय कार्यो से शिक्षा लेने का संदेश देते हुए संविधान द्वारा प्राप्त अधिकारों पर विस्तार से संबोधित किया.
विधवा पुर्नविवाह करने पर 200000/- की सहायता सरकार देगी
उन्होंने श्रम विभाग द्वारा बनने वाले प्रवासी मजदूर कार्ड, असंगठित मजदूर कार्ड, श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे जानकारी दी। विधवा महिलाओं के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा पुर्नविवाह योजना के बारे चर्चा की कि महिला को पुर्नविवाह करने पर 200000/- की सहायता सरकार देगी. साथ ही साथ एकल अभिभावक के विशेष देखभाल की जरुरत वाले 6-18 साल के बच्चों को स्पोनसरशिप योजना से जोङने के लिए एकल माँंओं (विधवा) को आगे आने की जरुरत है जो मिलके एक दूसरे सै सीखते हुए करना है.
परेशानी और समस्याओं, हिंसा, भेदभाव का शिकार होने पर वन स्टाप सेंटर के कार्यालय सिमडेगा से मदद लेने एवं महिला थाना, चाईल्ड लाईन आदि का नंबर उपस्थित प्रतिभागियों को उपलब्ध कराया गया.
” हमारी ताकत- संगठन”, ‘हमारी ताकत- जानकारी’, ‘हमारी ताकत- कानूनी जानकारी’ और ‘लड़ेंगे- जीतेंगे’ के नारे भी लगाए. मौके पर कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली आपोलिना बिलुँग, सिसिलिया केरकेट्टा, लीली ग्रेस लकङा, कश्मरिया डुँगडुँग, रुफीना कुजूर, बिर्जिनिया बाः, नेली रोस , ललिता बङाईक , यशौधरा को “इंदिरा फेलोस” Trees of sisterhood संदेश के अंतर्गत पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को अगुस्टीना सोरेंग ने संविधान की पोकेट पुस्तिका भी भेंट किया. इस अवसर पर विशेष रुप से मंजु मिंज, क्रेसेनशिया तिर्की, कैथरीना, बसंती टेटे, प्रफुल्ला लकङा,मुनिका आदि महिलाएं उपस्थित रहीं.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!