सेल्फ की लीडर अनिषा सरदार ने उपस्थित सदस्यों का परिचय करवाया
सामाजिक संस्था( युवा )यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन की ओर से संचालित कार्यक्रम विमेन गेनिंग ग्राउंड के तहत पोटका प्रखंड के पोडाडीहा पंचायत , गांव चांपी में थाना के साथ इंटरफेस मीटिंग महिलाओं, लड़कियों एवम विकलांग साथियों के बीच की गई। इस दौरान पंचायत की मुखिया दुखनी सरदार, पंचायत समिति सदस्य सोनामुनी सरदार भी उपस्थित थी। सेल्फ की लीडर अनिषा सरदार ने उपस्थित सदस्यों का परिचय करवाया। युवा की प्रॉजेक्ट कॉर्डिनेटर अंजना देवगम ने कोवाली थाना से आये नए एएसआई मोबिन अंसारी, सोमनाथ बालमुची, डी एम सरदार को कार्यक्रम की जानकारी दी।
महिलाओं एव लड़कियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पैरवी की
बैठक का एजेंडा यौनिक जेंडर आधारित हिंसा एव असमानता की वजह से महिलाओं , लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा व सामाजिक सुरक्षा की मजबूती l महिलाओं एव लड़कियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पैरवी की, जैसे क्षेत्र में शराब बंदी, बाल विवाह को रोकने में जल्द करवाई करना और प्रत्येक दिन विशेष कर हर शनिवार को सुनसान रास्तों पर पेट्रोलिंग करना क्योंकि इस बाजार के दिन बहुत लड़कियों,महिलाओं के साथ बहुत छेड़-छाड़ होती है। पोटका थाना के ए एस आई मोबिन अंसारी ने कहा कि हम समाज की सुरक्षा के लिए ही आप के बीच है कोई भी समस्या होने पर आप फोन करके भी सूचना देंगे तो हम मदद के लिए जरुर आयेंगे और आज जो भी समस्याओं को आप ने रखे है ,उसे लेकर सक्रिय रूप से क्षेत्र में काम करना शुरू कर देंगे।
समाज में बदलाव लाने में महिलाओं की भागीदारी बहुत अहम
इस तरह का इंटरफेस मीटिंग आगे भी होना चाहिए ,क्योंकि ऐसे में हमें भी समुदाय की समस्याओं के बारे में पता चलता है। श्री बालमुचु ने कहा कि अगर डायन कुप्रथा को लेकर भी किसी विधवा महिला, बुजुर्ग महिला के साथ किसी तरह की हिंसा होती है तो ऐसी स्थिति में भी पुलिस को सूचना देकर उनके साथ हो रहे भेदभाव को रोकने में हमें सहयोग कर सकते है। समाज में बदलाव लाने में महिलाओं की भागीदारी बहुत अहम है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल लोक सभा चुनाव में महिलाएं अपनी भागीदारी देकर अपने मतदान का अधिकार का प्रयोग करें। धन्यवाद ज्ञापन जसंती सरदार ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लीडर लड़की सोनिया सरदार, प्रियंका सरदार एव युवा के सदस्यों ने सहयोग किया।
यौन प्रजनन स्वास्थ्य पर ‘युवा’ की पोटका में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हुई प्रखंड स्तरीय बैठक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!