
निश्चय फाउंडेशन 25 मई 2025 को अपने स्थापना के 8 वर्ष पूरे कर रहा है
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस 2025 के मौके पर सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन, झारखंड के द्वारा पीरियड्स एंड साइंस जनअभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। संस्था के संस्थापक तरुण कुमार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य संस्थान के द्वारा ग्रामीण इलाकों में लगातार जारी माहवारी स्वच्छता व किशोरी महिला स्वास्थ्य व अन्य कार्यशालाओं के दौरान बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि की पहचान करते हुए ग्रामीण व सुविधावंचित समुदाय के चयनित बच्चों को विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने को प्रेरित करना है। जिससे निकट भविष्य में समाज में व्याप्त रूढ़िवादी सोच व अंधविश्वास में कमी आ सके। अभियान का शुभारंभ 28 मई की सुबह 9:30 बजे पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी स्थित कल्पना चावला साइंस क्लब, पांड्राशाली में बच्चों व ग्रामीणों के साथ पीरियड एंड साइंस कार्यशाला आयोजित कर किया जाएगा।
ग्रामीण इलाके में रहने वाले बच्चों के बेहतरी के लिए प्रयास
तरुण कुमार ने आगे बताया कि कि सामाजिक संस्थान निश्चय फाउंडेशन 25 मई 2025 को अपने स्थापना के 8 वर्ष पूरे कर रहा है। संस्थान ने ग्रामीण इलाके में रहने वाले बच्चों के बेहतरी के लिए भरसक प्रयास किया है। इस दौरान माहवारी स्वच्छता को लेकर जारी निश्चय अभियान बड़े पैमाने पर सामाजिक प्रेरणा का विषय बना है। अभियान के माध्यम से समाज में माहवारी व महिलाओं के प्रति व्याप्त कई रूढ़िवादी सोच के प्रति भी समुदाय में बेहतर समझ बनी है। न्यूनतम संसाधनों में भी गांव के शिक्षकों, युवाओं, ग्रामीणों के स्वयंसेवी सहयोग से अभियान ने पिछले 8 वर्षों में अनुमानित तौर पर कम से कम 1 लाख बच्चों, महिलाओं और युवाओं तक उपयोगी जानकारियां पहुंचाने में सफलता पाई है, जो हमें समाज के लिए और भी दृढ़संकल्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देती है।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!