सुयोग्य लाभुकों से आवेदन करने हेतु 03-10 अगस्त तक जिला भर में कैम्प
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत सभी सुयोग्य लाभुकों से आवेदन करने हेतु 03-10 अगस्त तक जिला भर में कैम्प लगाये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों के अलावा जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में 03 स्थान, मानगो नगर निगम में 10, चाकुलिया नगर पंचायत में 05 तथा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत 06, कुल 24 स्थानों पर कैम्प लगाया जा रहा है।
नगर निकायों में लगने वाले कैम्प स्थलों की विवरणी
जुगसलाई नगर परिषद
1. नसीम मैरेज हॉल, ईदगाह मैदान, जुगसलाई
2. बालक मध्य विद्यालय (एम.ई स्कूल), जुगसलाई
3. नगर परिषद कार्यालय
मानगो नगर निगम
1. विवेकानन्द स्कूल
2. अमर ज्योति स्कूल
3. पब्लिक वेलफेयर स्कूल
4. आदिवासी जनकल्याण हाई स्कूल
5. हनिफिया स्कूल
6. मध्य विद्यालय पारडीह
7. गुरूनानक हाई स्कूल
8. राजस्थान भवन
9. आर. वी. एस स्कूल
10. प्राथमिक विद्यालय, बालीगुमा
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति
1. दीन दयाल उपाध्याय सामुदायिक केन्द्र, जेल चौक साक्ची
2. पृतक पार्क कम्यूनिटी सेंटर, पटेल नगर भूइंयाडीह
3. रघुवर नगर कम्यूनिटी सेंटर, बर्मामाइंस
4. सामुदायिक भवन, विद्यापति नगर बारीडीह
5. सामुदायिक भवन, झबरी बस्ती सोनारी
6. न्यू फार्म एरिया, दुर्गा पूजा मैदान, कदमा
चाकुलिया नगर पंचायत
1. विवाह भवन, पुरनापानी
2. वार्ड विकास केन्द्र, कमारीगोड़ा
3. वार्ड विकास केन्द्र, दिघी
4. मिस्त्री पदा प्राथमिक विद्यालय, काली मंदिर
5. मदरसा मुस्लिम बस्ती, चाकुलिया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!