सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन ) ने पोटका की 20 ग्रामीण युवतियों को तारापोर स्कूल, एग्रिको में एक्सपोजर विजिट कराया। युवा ,जमशेदपुर , कॉमिक रिलीफ ,क्रिया ,नई दिल्ली , पीपुल्स फार चेंज तथा तारापोर स्कूल प्रबंधन के संयुक्त प्रयास से तारापोर स्कूल में जेंडर गैप पर सहेली संवाद तथा मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।
संस्थापक अरविंद तिवारी ने युवा संस्था का परिचय दिया
आरंभ में युवा के संस्थापक अरविंद तिवारी ने युवा संस्था का परिचय दिया। कार्यक्रम की शुरुआत युवा एवं पीपुल फॉर चेंज संस्था के परिचय से किया गया ।उसके बाद स्कूल की प्राचार्या इशिता डे ने स्वागत भाषण दिया। पीपुल फॉर चेंज के सौभिक साहा ने सहेली संवाद परिचर्चा का संचालन किया। युवा संस्था की किशोरी निरोला सरदार और उर्मिला सरदार द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सौभिक साहा द्वारा सहेली संवाद परिचर्चा की आवश्यकता पर चर्चा किया ।पैनल में दस प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें तारापोर स्कूल से पांच और युवा से पांच युवतियों ने भाग लिया.
जेंडर असमानता के मुद्दे पर काम करने के लिए पुरुषों को जागरूक करने की जरुरत
जीवन में शिक्षा हमें विभिन्न परिस्थितियों को समझने में सक्षम बनाती है। समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करती है। शिक्षा होने से जीवन में क्या बदलाव हो सकता है और शिक्षा हमें निर्णय लेनें की क्षमता को बढाता है । जेंडर असमानता क्या है, जेंडर असमानता से लड़कियों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है। जेंडर असमानता के मुद्दे पर काम करने के लिए पुरुषों को जागरूक करने की जरुरत है, पर परिचर्चा की गई | परिचर्चा में अनीषा सरदार ,रीना सरदार,गुडिया नायक, अंजली पात्रो और प्रियंका सरदार ने भाग लिया ।
उसके बाद एक मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता किया गया, जिसमें पोटका से आयी किशोरियों ने दो गोल से जीत हासिल की |कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा की चांदमनी सवैयां, चंद्रकला मुंडा, अवंती सरदार ,किरण सरदार, ज्योति हेंब्रम, रतन पॉल ने सहयोग किया |
Potka News : ‘युवा’ के कार्यक्रम में दो महिला ग्राम प्रधान सहित कई महिलाएं और किशोरियां सम्मानित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!