मुख्य बातें: Weather Forecast Update Today: देश के कई राज्यों में ठंड की शुरूआत हो चुकी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ती नजर आ रही है. इधर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और बांग्लादेश में तबाही मचाने के बाद सितरंग तूफान अब पूरी तरह से कमजोर पड़ चुका है. दिल्ली में गुरुवार को सुबह 8.10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 333 था, जो बुधवार को सुबह दर्ज एक्यूआई 262 से काफी अधिक है. जानें आज कैसा रहने वाला है देश का मौसम?
लाइव अपडेट
दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम
दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को सुबह बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गयी तथा शहर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.
बिहार में पांच दिनों तक मौसम शुष्क
बिहार और झारखंड में दिवाली के बाद अब रात में लोग गुलाबी ठंड महसूस करने लगे हैं. बिहार में आगे चलकर इसबार कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम का रुख तेजी से बदल सकता है और ओस संग कोहरे का दौर शुरू हो सकता है. बिहार में पछुआ व उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह के कारण अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. इसके बाद रात के तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.
तामिलनाडु में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 29 और 30 अक्टूबर को तामिलनाडु में बिजली गरजने के साथ-साथ भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं, मध्य आंध्र प्रदेश, यनम, रॉयलसीमा, केरल में 30 अक्टूबर को ठीक-ठाक बारिश की संभावना है.
दिल्ली की हवा में सुधार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. अनुकूल रफ्तार से हवा चलने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को सुधार देखा गया, लेकिन यह ‘खराब श्रेणी’ में ही रही. चौबीस घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार शाम चार बजे के 303 से सुधरकर बुधवार को 271 रहा. सोमवार को दिवाली के दिन शाम चार बजे यह 312 था.
यहां हो सकती है बारिश
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और बांग्लादेश में सितरंग तूफान अब पूरी तरह से कमजोर हो चुका है. फिलहाल, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों पर नजर आ रहा है. इन राज्यों में अगले 24 घंटे में ठीक-ठाक बारिश के आसार हैं.
Report – Prem Srivastav…
Also Read: MCD Elections: गाजीपुर में आप और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!