झारखंड में जल्द ही लोग मॉनसून का लुत्फ उठा सकते हैं. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र मुताबिक, 10 जून के आसपास झारखंड में मॉनसून आ सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि केरल में मॉनसून अगले एक दो दिनों में टकरा सकता है, जिसके बाद सामान्य स्थिति में 10 से 12 दिन में पूरे झारखंड में मॉनसून पहुंच जाएगा.
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद कहते हैं कि 10 जून के आसपास पूरे झारखंड में मॉनसून प्रवेश कर जाएगा. हालांकि मार्च से ही इस बार रांची समेत राज्यभर में प्री मॉनसून बारिश शुरू हो चुकी है. पिछले हफ्ते भर में लगातार राजधानी रांची समेत राज्य के पूर्वी और मध्य हिस्से में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. यह स्थिति 2 जून तक बनी रहेगी.
मौसम विभाग ने 29 मई को कई जगहों पर आंधी-तूफान और तेज बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रांची और आसपास के कई जिलों के अलावा कोल्हान, पलामू के जिलों में यह चेतावनी जारी की गई है. आंधी-तूफान और ठनके के समय लोगों को पेड़ के नीचे नहीं रहने की सलाह दी गई है. प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि जब मौसम खराब हो और आपके आसपास कोई छिपने का कोई ठिकाना न हो तो वैसी स्थिति में जमीन पर मुर्गे की शक्ल में पैर के बल बैठना सबसे बेहतर उपाय है.
इस बार भी मॉनसून की बारिश अच्छी रहने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले साल की तरह इस बार भी मॉनसून की बारिश अच्छी रहने की संभावना है. दरअसल इस बार पारा काफी बढ़ने की वजह से गर्मी काफी हुई है. लिहाजा दबाव का असर बादलों पर भी नजर आएगा. संभावना जताई जा रही है कि 8 मई से ही मॉनसून का असर राज्यभर में दिखने लगेगा. 10 जून के बाद राज्यभर में मॉनसून के बादल छा जाएंगे. इस बार के मॉनसून को खेती बारी और किसानों के लिहाज से भी बेहतर माना जा रहा है. संभावना जताई जा रही कि औसत से ज्यादा बारिश होने की वजह से इस बार धान की फसल लगाने और बाद में सिंचाई को लेकर कोई परेशानी नहीं आएगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!