जमशेदपुर में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं। गर्म हवा चलने से डिहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी) की समस्या बढ़ रही है। एमजीएम, सदर अस्पताल के अलावा सीएचसी में 40 प्रतिशत से ज्यादा मरीज उल्टी-दस्त यानी डायरिया के आ रहे हैं। पिछले चार दिनों से गर्म हवाएं चल रही हैं।
इसका लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। खासतौर से बच्चों पर मौसम का ज्यादा प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। एमजीएम अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इसमें से 40 प्रतिशत मरीज डायरिया से पीड़ित हैं।
उल्टी, दस्त और वायरल बुखार के मामले ज्यादा हैं। गुरुवार को एमजीएम व अस्पताल में कुल 1480 मरीज ओपीडी में पहुंचे। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाॅ. केके चौधरी ने बताया कि इस मौसम में बच्चों में डायरिया सबसे ज्यादा होता है। वायरल बुखार, जुकाम व खांसी का प्रभाव भी रहता है। डायरिया होने पर बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाते रहें। खुले खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें।
अस्पतालों में मरीजों का ब्योरा
अस्पताल कुल मरीज गर्मी के भर्ती एमजीएम 4133 1623 179 सदर 1943 873 69 टीएमएच 6329 2631 371 टाटा मोटर्स 3744 1667 293 अन्य 10,000 3500 450
फिजिशियन डाॅ. उमेश खां ने कहा- साफ व नार्मल पानी का करें सेवन
जमशेदपुर के फिजिशियन डाॅ. उमेश खां ने बताया कि सावधानी बरतने से ही मौसमी बीमारी से बचा जा सकता है। मौजूदा समय में दिन प्रतिदिन तापमान में वृद्धि हो रही है। इसका स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
ऐसे में साफ-सफाई के साथ खान-पान पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। जरूरी है कि स्वच्छ व नार्मल पानी का सेवन अधिक किया जाए। ज्यादा ठंडा पानी का उपयोग न करें। साथ ही मसालेदार खाने से परहेज करें।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!