ठंड बढ़ने के साथ ही जमशेदपुर में जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न चयनित स्थलों पर नगर निकायों द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है लेकिन इस व्यवस्था में जेएनएसी की घोर अव्यवस्था सामने आ रही है।अलाव के लिए लकड़िया तो समय पर विभाग के कर्मचारी चयनित स्थलों पर पहुंचा दे रहे हैं ।
लेकिन लकड़िया पूरी तरह से जल रही है ।कि नहीं यह देखने से पहले ही टायर जलाकर चले जा रहे हैं जिससे आसपास के क्षेत्र में टायर के जलने से उठने वाला धुंआ प्रदूषण फैला रहा है।ऐसा ही नजारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों सहित एमजीएम अस्पताल के परिसर में भी देखने को मिला जहां कर्मचारी लकड़िया जलाने के लिए टायर का उपयोग कर रहे हैं जिस वजह से अस्पताल परिसर में प्रदूषण फैला रहा है।वही वहां से गुजरने वालों को सांस लेने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
परिसर के मुख्य गेट में मौजूद होमगार्ड जवानों ने बताया कि लकड़ियां कच्ची होती है और बहुत ही कम मात्रा में लकड़ी भी दे रहे हैं जिसे जलाने के लिए टायर को उपयोग करते हैं और नाम मात्र का केरोसिन तेल डालकर आग लगाया जाता है।कर्मचारी विभाग को दिखाने के लिए फोटो खींच लेते हैं लेकिन जैसी वे लोग वहां से चलते बनते हैं अलॉव भी बुझ जाता है, सिर्फ टायर ही जलता है।
होमगार्ड जवानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे बेहतर रहता की अलाव की व्यवस्था प्रशासन ना ही करे खुद ही अलाव की व्यवस्था कर लेंगे। आपको बता दें कि नियमतः अलाव के लिए सूखी लकड़ियां की व्यवस्था होना चाहिए और उसे जलाने के लिए केरोसिन तेल का इस्तेमाल करना है लेकिन इस वर्ष ऐसा जेएनएसी की ओर से ऐसा नहीं हो रहा है।इसे विभाग की अनदेखी कहे या फिर घोर लापरवाही इस बारे में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार से फोन से संपर्क करने के कई बार प्रयास किया लेकिन वह फोन को रिसीव नहीं किया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!