मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें एक शख्स दूसरे व्यक्ति की पिटाई करता दिख रहा है। वो इतना गुस्से में है कि पिटाई के दौरान उसकी लुंगी खुलने तक ध्यान उसे नहीं रहता।
माजरा क्या है, बताएंगे पहले वीडियो देखिए।
In Indore a video of a DSP picking a fight with his neighbor a bank employee went viral. pic.twitter.com/M8FuRLT5Cd
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 28, 2021
शख्स कोई आम आदमी नहीं
बता दें कि वीडियो में मारपीट पर उतारू दिख रहा शख्स कोई आम आदमी नहीं है। ये उज्जैन लोकायुक्त के डीएसपी महोदय हैं। नाम है वेदांत शर्मा। खबर के मुताबिक इंदौर स्थित इनके घर के पास कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। उसकी धूल उड़ कर डीएसपी की BMW कार पर आ गिरी थी। बस फिर क्या था इतनी सी बात पर डीएसपी साहब इतना नाराज हुए कि पहले तो पड़ोसी को थप्पड़ रसीद दिया। फिर प्रॉपर मारपीट पर उतर आए। जवाब में पड़ोसी ने भी दो-चार हाथ चला दिए। इसी दौरान डीएसपी वेदांत शर्मा की लुंगी उतर गई। कुछ लोग कह रहे हैं कि यार लुंगी नहीं उतरी है, गौर से देख लो भाई तौलिया है मियां। अब जो भी है, डीएसपी साहब इसकी परवाह किए बिना कच्छे में ही पड़ोसी से लड़ाई जारी रखते है। बल्कि इसके बाद तो उनका इरादा और पक्का हो जाता है।वो मारने के लिए डंडा लेने घर में घुसते हैं। कुछ सेकेंड्स में बाहर आते हैं। लेकिन तब तक बेचारा पड़ोसी वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है।
डीएसपी साहब सोशल मीडिया में वायरल
सीसीटीवी में कैद हुआ ये कच्छे वाला फाइटिंग सीन इतना फेमस हो गया कि लोग डीएसपी वेदांत शर्मा पर गुस्सा निकाल रहे हैं। कह रहे हैं कि पद के रौब में उन्होंने जरा सी बात पर गुंडों जैसा रवैया दिखाया। कुछ मजाकिया ट्वीट्स भी आए हैं। नितिन नाम के ट्विटर यूजर ने कहा,
सड़क पर लाठी लेकर आम लोगों को दौड़ाता नंगा कानून।
Sadko pr lathi ke kr aam logon ko daudata naga kanun https://t.co/sttOfPZ3zr
— निtin یادیو (@ny_the_way) December 28, 2021
शुभम शुक्ला ने कहा,
DSP है या गुंडा? कमिश्नरी सिस्टम में पुलिस वालों को अपराध करने का लाइसेंस मिल जाता है क्या?
https://twitter.com/Journo_Shubham/status/1475746273470791681?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1475746273470791681%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2F
क्या था पूरा मामला?
वेदांत शर्मा उज्जैन लोकायुक्त यूनिट में डीएसपी के पद पर हैं। रहते इंदौर की लक्ष्य विहार कॉलोनी में हैं। वहीं उनकी पिटाई से घबराकर भागने वाले शख्स का नाम है संदीप विज।रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं।गुजरात में रहते हैं। इंदौर में भी उनका घर है। डीएसपी साहब के घर की बगल में है । कुछ दिनों से वहां रेनोवेशन का काम चल रहा है। शोर होता है. धूल उड़ती है।थोड़ी धूल डीएसपी की महंगी BMW कार पर आ गई।इसे लेकर उनकी विज के यहां काम कर रहे मजदूरों से बहस हो गई।संदीप विज का कहना है कि उसी को वो डीएसपी के घर पहुंचे।
क्या कहना है डीएसपी साहब का
डीएसपी ने सफाई दी है कि घटना वाले दिन संदीप विज उनके पास आए और धमकी देते हुए कहा, ‘तुम्हारी अफसरगिरी निकाल दूंगा’। डीएसपी शर्मा ने कहा कि इस धमकी ने उन्हें उकसाया। इसके बाद उन्होंने संदीप के साथ मारपीट की। अपने बचाव में डीएसपी ने आगे कहा, ‘मैं एक पुलिस अधिकारी हूं, इसलिए मैंने इस तरह से जवाब दिया।जब भी पुलिस को कोई धमकी देता है, पुलिस आमतौर पर ऐसे ही जवाब देती है।’
यहां भी पढ़ें : Indira Gandhi Special : कांग्रेस की सबसे बढ़ी जीत को आडवाणी ने शोकसभा कहा था, क्यूं?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!