छोटी बच्ची के रेस्क्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है l जिसमें एक बच्ची खेलते-खेलते मेट्रो स्टेशन की ग्रिल पर चली गई, लेकिन फिर वह फंस गई और जोर-जोर से रोने लगी l वहीं, बच्ची की आवाज सुनकर सीआएईसएफ का एक जवान उसे बचाने के लिए तुरंत ग्रिल पर चढ़ गया l वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है l एक आईएएस अधिकारी ने भी क्लिप साझा की है l उन्होंने जवान की तारीफ करते हुए कैप्शन में ‘हीरो’ लिखा l
CISF जवान ने बच्ची की जान बचाने के लिए किया कुछ ऐसा
सोशल मीडिया पर यूजर्स जवान की मजकर तारीफ कर रहे हैं l घटना दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर हुई l जहां एक लड़की खेलते-खेलते एक बिल्डिंग की रेलिंग पर पहुंच जाती है l हालांकि, सवाल यह भी उठता है कि लड़की इतनी छोटी सी जगह पर कैसे पहुंच गई. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं, सीआईएसएफ जवान को बच्ची को उस जगह से निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी, जहां वह फंसी थी l
https://twitter.com/AwanishSharan/status/1498153267909783555?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1498153267909783555%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Flittle-girl-got-stuck-badly-at-the-metro-station-cisf-jawan-saved-her-life%2F1111845
उक्त बच्ची का परिवार मेट्रो स्टेशन के नीचे रहने वाला बताया जा रहा है l जैसे ही सीआईएसएफ को लड़की के ग्रिल में फंसने की सूचना मिली, उनका एक जवान मौके पर पहुंचा और अपनी सूझबूझ दिखाकर लड़की को सुरक्षित निकाल लिया l
CISF जवान की बहादुरी का वीडियो किया रिकॉर्ड
घटना के दौरान दर्शकों ने उसका एक वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो इस समय वायरल हो रहा है l बच्ची को बचाने का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है l इस वीडियो को आईएएस अवनीश शरण ने भी ट्विटर पर शेयर किया है l
1 मिनट 15 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीआईएसएफ का जवान बड़ी सावधानी से उस जगह पहुंचता है जहां यह बच्ची फंसी हुई है l सौभाग्य से, वह बिना किसी परेशानी के लड़की को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहा l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!