अब तक आप वॉट्सऐप यूज़र्स के पास 7 दिनों के बाद मैसेज अपने आप गायब होने की सुविधा थी जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है. वॉट्सऐप डिसअपयरिंग मैसेज वाले फीचर में मैसेज गायब होने की सुविधा अब 24 घंटे से लेकर 90 दिनों तक हो गई है. इसकी जानकारी वॉट्सऐप की मालिक कंपनी Meta ने दी और कहा कि कंपनी इस फीचर को यूज़र्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखकर लाई है.
यूजर के लिए WhatsApp disappearing मैसेज फीचर को पिछले साल ही रोलआउट कर दिया गया था. उस वक्त 7 दिनों के बाद मैसेज अपने आप गायब होने का विकल्प था. लेकिन अब नए अपडेट के बाद सबसे कम समय सीमा 24 घंटे की हो गई है और सर्वाधिक 90 दिनों की और साथ में 7 दिन वाला ऑप्शन भी रहेगा तो रहेगा. इस फीचर को डिफॉल्ट में भी एक्टिव रखने का विकल्प दे दिया गया है. मतलब चैट कीजिए और निर्धारित समय के बाद मैसेज अपने-आप ही गायब हो जाएंगे. ये फीचर पुराने चैट्स या ग्रुप चैट्स पर लागू नहीं होगा. WhatsApp disappearing फीचर को एक्टिव करने के बाद चैट की शुरुआत होते ही आपके मैसेज इस फीचर के जरिये तय वक्त पर गायब हो जाएंगे.
कैसे करे इस फीचर को एक्टिव
आपको किसी भी चैट विंडो को सेलेक्ट करना है जहाँ से आप WhatsApp Disappearing मैसेज को इनेबल कर सकें. किसी शख्स का आपको whatsapp chat खोलना है. ऊपर में आपको उसके नाम वाले बैंड पर क्लिक करना है. उसका प्रोफाइल आपको शो करने लगेगा. नीचे की तरफ स्क्रॉल करते ही आपको Disappearing Messages दिखेगा जो की ऑफ होगा. आप इसमें बताई गई तीनों समय सीमा 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन चुन सकते हैं.
ये फीचर आप एक स्टेप में पूरे वॉट्सऐप प्रोफाइल पर लागू कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको सेटिंग्स में जाना है. उसके बाद फिर अकाउंट में. फिर वहां प्राइवेसी चुनिए. फिर नीचे की तरफ बढ़िये हमारा मतलब है स्क्रॉल करिए तो आपको वहां डिसअपयिंग मैसेजेज के अंदर डिफॉल्ट मैसेज टाइमर दिख जायेगा. आपका ज्यादा समय chat delete करने में बर्बाद न हो उसके लिए अपनी पसंद के हिसाब से वक्त चुन लीजिए.
अगर अभी भी आपके मन में वॉट्सऐप के इस रहस्यमय फीचर को लेकर कोई आशंका है या कोई सवाल है तो आप इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की साइट पर जाकर अपनी सारी शंका दूर कर सकतें हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!