
पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के चर्चित कमलदेव गिरि हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सतीश प्रधान को पुलिस ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के बलिया से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रही है. 12 नवंबर की शाम कमल देव गिरि की हत्या भारत भवन के समीप कर दी गई थी. इस हत्याकांड घटना में शामिल मुख्य आरोपी सतिश प्रधान घटना के बाद रातोंरात एक साथी के साथ उत्तर प्रदेश के बलिया भाग गया था.
एसआईटी कर रही थी छापेमारी
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी लगातार टेक्निकल टीम का सहारा लेकर छापामारी कर रही थी. इसी मामले में पुलिस को घटना में शामिल दो आरोपी चक्रधरपुर मंडल साईं निवासी गुलजार हुसैन उर्फ पिट्ठू और सिमिदिरी निवासी मतिउर रहमान उर्फ दानिश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था. इसके बाद से पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी सतीश प्रधान घटना के बाद से उत्तर प्रदेश भाग गया है.
परमानंदपुर गांव से किया गिरफ्तार
जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश रवाना हुई. जहां सूचना के आधार पर बलिया जिले के परमानंदपुर गांव से सतीश प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद चक्रधरपुर लेकर आ रही है हालांकि इस घटना के एक और मुख्य आरोपी जाहिद पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर के अनुसार कमल देव हत्या कांड में कुल 8 लोगों का नाम सामने आया था. इसमें पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस आज कर सकती है प्रेस कांफ्रेंस
कमल देव हत्याकांड के मुख्य आरोपी सतीश प्रधान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आज शाम प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है. बताते चलें कि कमलदेव गिरि हत्याकांड के बाद भाजपा और झामुमो दोनों आमने सामने आ गए थे. इसे लेकर पुलिस पर भी दबाव काफी बन गया था इसलिए पुलिस जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा करना चाहती है.
पुराने विवाद का बदला लेने के लिए कर दी गई कलमदेव की हत्या
जानकारी देते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि बीते साल सतीश प्रधान और कमलदेव के बीच झड़प हुई थी. इस मामले में दोनों जेल गए थे. उसके बाद से ही सतीश हत्या की साजिश रच रहा था. घटना को अंजाम देने के लिए सतीश ने अपने साथी जाहिद के साथ मिलकर गुलजार और मातिउर को हथियार बनाया और उनसे रेकी करवाई. वहीं, घटना को अंजाम देने में दो से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात बतायी गयी है. एसपी आशुतोष शेखर का कहना है कि सतीश की गिरफ्तारी के बाद ही मामला पूरी तरह साफ हो पाएगा.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!