पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हत्या आदि के मामले में 9 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है. इसके पहले एक अन्य मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कोलकाता शहर में हुई हत्या के मामले में दो महिलाओं सहित अनेक आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया था और उनकी बाबत सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की थी.
सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक आज जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें स्वपन पैरा, विजय पतर, उत्पल नायक, सलेम गिरी, पी सरेन, अनूप गिरी, विक्रम सरेन, श्रीमती सरजू मोनी सरेन, श्रीमती शकर सरेन के नाम शामिल है. सीबीआई के मुताबिक यह मामला 21 सितंबर 2021 को पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम पुलिस थाने में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट नंबर 55 बटा 2021 के तहत 14 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर है.
हक के आदेश के बाद सीबीआई ने लिया संज्ञान
कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने यह मामला जांच के लिए अपने हाथ में ले लिया था. इस मामले में आरोप है कि पेंड्राकुली झारगाम निवासी आरोपियों ने 21 मार्च 2021 को कथित राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण पीड़ित पर धारदार हथियारों जैसे लोहे की छड़ों टांगी, भजली आदि हथियारों से हमला किया. पीड़ित पर जिस समय यह हमला किया गया वह दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था. गंभीर अवस्था में उसे झारग्राम के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया.
छापेमारी के बाद किया लोगो को गिरफ्तार
इस मामले की जांच के दौरान जब इन आरोपियों को जांच के लिए सीबीआई कार्यालय बुलाया गया तो इन आरोपियों ने जांच में सहयोग नहीं किया साथ ही पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय भी नहीं गए इसके बाद सीबीआई ने इनके ठिकानों की पहचान की और उसके बाद छापेमारी कर इन 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार सभी आरोपियों को पश्चिम बंगाल की झारग्राम स्थित विशेष अदालत के सामने पेश किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा आदि के मामलों में सीबीआई ने बेहद कड़ा रुख अपनाया हुआ है और जो आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं उनकी बाबत विशेष अदालत को सूचना दी जा रही है इसके बाद विशेष अदालत इन आरोपियों को भगोड़ा भी घोषित कर रही है.
ज़रा यह भी पढ़े
- झारखंड: क्या आप जानते है 5 रुपये में बिकता है आपका Data!
- Bihar: रिमांड होम में यौन शोषण मामले पर भड़कीं राबड़ी, नीतीश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!