उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाने जा रही है l राज्य में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 273 सीटें मिली हैं जबकि समाजवादी पार्टी और उसके सहगोयियों को 125 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है l समाजवादी पार्टी लगातार दूसरी बार राज्य की सत्ता से दूर चली गई है l भले ही एसपी राज्य में सरकार बनाने के आंकड़े को पार नहीं कर सकी है l
लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में वर्तमान चुनाव के परिणाम उसके लिए राहत लेकर आए हैं l इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी राज्य में जहां अपनी सीटों को 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में बढ़ाने में सफल रही है l वहीं यूपी चुनाव 2017 की तुलना में वह बीजेपी की जीती गई सीटों पर जीत और हार के अंतर को कम करने में सफल रही है l
समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त टक्कर दी
इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त टक्कर दी है l राज्य में एसपी ने 2017 में बीजेपी के फार्मूले को अपनाया और छोटे दलों के साथ गठबंधन किया l हालांकि राज्य में चुनाव परिणाम के बाद एसपी सरकार के बहुमत से काफी दूर है l लेकिन उसके लिए ये चुनाव पिछले चुनावों की तुलना में गुड न्यूज लेकर आए हैं और इसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दिख सकता है l फिलहाल इसे हम आंकड़ों के जरिए बेहतर तरीके से समझ सकते हैं l
विधानसभा चुनाव-2022 बीजेपी और एसपी के बीच 403 सीटों में से 305 सीटों पर सीधा मुकाबला था और इस मुकाबले में, हालांकि बीजेपी ज्यादा सीट जीतने में कामयाब रही l लेकिन एसपी ने भी पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में ज्यादा सीट जीती हैं l पिछले विधानसभा चुनाव में इन दोनों दलों के बीच 191 विधानसभा क्षेत्रों में सीधे तौर पर लड़ाई थी l
2017 में एसपी ने सीधे मुकाबले में बीजेपी को 35 सीटों पर हराया
एक बात गौर करने वाली है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में एसपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था और बहुजन समाज पार्टी भी बीजेपी और एसपी को कड़ी टक्कर दे रही थी l लिहाजा चुनाव में एसपी इन 35 सीटों पर बीजेपी को हरा सकी थी l जबकि इस बार चुनाव में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के साथ सीधी टक्कर में 305 सीटों में से 206 सीटों पर जीत दर्ज की और उसे औसत 28,103 वोटों के साथ जीत मिली है l जबकि समाजवादी पार्टी को औसत 17,820 वोटों से 99 सीटों पर जीत मिली है l
वहीं अगर बात 2017 के विधानसभा चुनाव की करते हैं तो दोनों ही दलों के बीच सीधे तौर पर 191 सीटों पर मुकाबला था l इसमें से बीजेपी 156 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही l 2017 के विधानसभा चुनाव बीजेपी को औसतन 29,014 वोटों के अंतर से हर सीट में जीत मिली थी l जबकि एसपी को जिन सीटों पर बीजेपी के मुकाबले जीत मिली थी, उसमें जीत का अंतर औसत 14,803 वोट था l एसपी ने सीधे मुकाबले में बीजेपी को 35 सीटों पर हराया था l
बीजेपी और उसके सहयोगियों को भी एसपी ने हराया
राज्य में हुए चुनावों में एसपी ने 12 ऐसी सीटों पर जीत हासिल की है l जिनमें बीजेपी के सहयोगी दल चुनाव लड़ रहे थे l चुनाव में बीजेपी ने अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन किया था l जिमसें एसपी ने अपना दल के खिलाफ पांच और निषाद पार्टी के खिलाफ 4 सीटों पर जीत दर्ज की है l इसके साथ ही बीएसपी के खिलाफ दो और जदयू के खिलाफ एक सीट पर जीत हासिल की है l
बीजेपी के सहयोगी दलों की जीत का अंतर हुआ है कम
राज्य में सपन्न हुए विधानसभा में बीजेपी भले ही सरकार बनाने में कामयाब रही हो l लेकिन उसके लिए खतरे की घंटी है l क्योंकि एसपी और बीजेपी के बीच हार और जीत का अंतर कम हुआ है और इसका सीधा असर 2024 के लोकसभा चुनाव में देखा जा सकता है l राज्य में 2017 की तुलना में बीजेपी की की औसत जीत के अंतर में गिरावट देखी गई है l
राज्य में जहां 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का औसत अंतर 32,918 वोटों था वह 2019 के विधानसभा चुनाव में घटकर 31,718 वोटों तक पहुंच गया है l कुछ ऐसा ही बीजेपी के सहयोगी दलों में देखने को मिला है l जहां अपना दल (सोनेलाल) का मार्जिन 2017 में 30,051 था वह अब घटकर 23,289 वोटों पर पहुंच गया है l जबकि निषाद पार्टी का मार्जिन 20,230 से घटकर 17,090 तक आ गया है l
एसपी के सहयोगी दलों का भी जीत का अंतर बढ़ा
आंकड़ों के मुताबिक इस बार चुनाव में जहां बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की जीत का अंतर अपने विरोधियों की तुलना में कम हुआ है l वहीं एसपी के सहयोगी दलों के जीत के अंतर में इजाफा हुआ है l अगर बात पश्चिम उत्तर प्रदेश में एसपी की सहयोगी आरएलडी की करें तो 2022 में जीत का औसत अंतर बढ़कर 15,658 वोट तक पहुंच गया है जबकि 2017 में ये आंकड़ा 3,842 वोटों तक सिमट गया था l यानि एक बात साफ है कि छोटे दलों के गठबंधन का फार्मूला काफी हद तक समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों के लिए फायदेमंद रहा है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!