मुंबई में बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट को देखते हुए मुंबई की ट्रैफिक पुलिस हेलमेट को लेकर काफी सख्त हो गई है. आजकल के लोगों को अपनी जान की बिलकुल परवाह नहीं होती इसीलिए नियमों का पालन ही नहीं करते. लोगों की बढ़ रही लापरवाही उनकी ही जान ले रही है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस इस तरह के हालात को देखते हुए सख्त कदम उठा रही है. अब मोटरसाइकिल पर बैठना है तो आगे बैठने वाले और पीछे बैठने वाले दोनों को हेलमेट अवश्य लगाना है. अगर इस नियम का किसी ने भी उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी जैसे उसका लाइसेंस निलंबित होगा और 500 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद्द
यह हालात सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि और भी कई राज्यों के है जहाँ लोग दो पहिया गाड़ियों में हेलमेट नहीं पहनते और नियमों को नहीं मानते उनका उल्लंघन करते है. यह हालात झारखंड के भी है यहाँ भी लोग हेलमेट का उपयोग करना पसंद नहीं करते लेकिन वो ये नहीं समझते कि ये उनके ही भले के लिए है या उन्हें सुरक्षित रखने के लिए है. अभी तो झारखंड के भी हालात थोड़े सुधरे है. झारखंड में भी अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कारवाई की जाती है.
मुंबई के अधिकारी ने कहा है कि ये नियम 15 दिनों के बाद लागु किये जाएंगे. तब अगर कोई नियम को नहीं मानेगा तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए रद्द कार दिया जाएगा और जुर्माना भी भरना पड़ेगा. इस तरह के नियम का उल्लंघन करने पर एक अधिनियम पारित कर दी है जिसके तहत अगर कोई यातायात नियम का उल्लंघन करता है तो इस अधिनियम 1998 के तहत 2,000 का जुर्माना लगाया जाएगा.ये अधिनियम 1998 मोटर वाहन के लिए हाल ही में पारित किया गया है. अब थोड़ी सी कमी आएगी हादसों में. अब लोग जुर्माना और लाइसेंस रद्द होने के डर से नियमों का सही ठंग से पालन करेंगे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!