बुधवार, 8 दिसंबर 2021 भारत के लिए बहुत बुरी खबर लेकर आई. तमिलनाडु के कुन्नूर में MI-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमें 14 लोग सवार थे। इस हेलिकॉप्टर को ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप चला रहे थे।
(CDS) यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत उसी हेलिकॉप्टर में थे। इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. एयरफोर्स ने कहा है कि वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के डायरेक्टिंग स्टाफ, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बहुत ही गंभीर रूप से घायल हैं. वेलिंगटन में बने मिलिट्री हॉस्पिटल में उनका ईलाज हो रहा है।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इसी वर्ष 2021 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनकी जांबाजी की लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. साल 2020 की बात है। लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस में उड़ान के बीच तकनीकी दिक्कत आने पर भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने अपना एयरक्राफ्ट बचा लिया था।
रक्षा मंत्रालय ने बताई ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जज्बे की कहानी
उस दिन की घटना का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्रालय ने बताया था, ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने एयरक्राफ्ट में आई दिक्कत को जल्द ही समझ लिया था और वह लैंडिंग के लिए सही जगह तलाशने लगे। एक- एक कर मुश्किलें बढ़ती जा रही थी। बीच फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम फेल हुआ और एयरक्राफ्ट से नियंत्रण पूरी तरह से छूट गया। सोचा भी नहीं था ऐसा भी कुछ होगा। शारीरिक और मानसिक दबाव बढ़ता ही जा रहा था। लेकिन भारी तनाव के बावजूद विंग कमांडर वरुण सिंह ने खुद को संभालते हुए एयरक्राफ्ट पर फिर से नियंत्रण किया। वरुण सिंह ने अपनी फ्लाइंग स्किल्स दिखाते हुए कॉम्बैट एयरक्राफ्ट को बचा लिया.’
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के स्टाफ हैं-
1 ब्रिगेडियर एलएस. लिड्डर (डायरेक्ट असिस्टेंट)
2 लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (स्पेशल ऑफिसर)
3 नायक गुरसेवक सिंह (पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर)
4 नायक जितेंद्र कुमार (पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर)
5 लांस नायक विवेक कुमार (पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर)
6 लांस नायक बी. साई तेजा (पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर)
7 हवलदार सतपाल (पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर)
इस दुःखद हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह के साथ कई नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!