वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी खबर आई है. खबर ट्रेन के टकराने की ही है. हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा डैमेज हो गया है. टक्कर इस बार भी मवेशी के सामने आने से हुई. घटना गुजरात के वलसाड में हुई. जिसके बाद ट्रेन को करीब आधे घंटे रोकना पड़ा.
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, ये हादसा वलसाड के अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ. रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन रेलवे स्टेशन के पास से तेज रफ्तार से गुजर रही थी. अचानक उसके सामने एक मवेशी आ गया. इस टक्कर में ट्रेन का अगला हिस्सा टूट फूट गया. घटना 29 अक्टूबर के सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर हुई. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद ट्रेन को करीब 26 मिनट तक अतुल रेलवे स्टेशन पर रोकने के बाद रवाना किया गया.
कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया
रिपोर्ट के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रेन का कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. एक बोगी भी ट्रेन से अलग हो गई. इसके अलावा बीसीयू कवर भी डैमेज हो गया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि हादसे के बाद ट्रेन में काफी देर तक पानी की भी समस्या हुई क्योंकि वाटर सप्लाई पाइप भी डैमेज हुआ था.
इधर, जानकारी आई कि घटना के बाद ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं. बहरहाल, ट्रेन को रवाना कर दिया गया है और रूट पर भी सामान्य सेवाएं चालू कर दी गई हैं.
पहले भी हुए हादसे
इससे पहले 6 और 7 अक्टूबर को भी गुजरात में ही वंदे भारत के जानवरों से टकराने के मामले सामने आए थे. 6 अक्टूबर को मुंबई से गांधी नगर आते समय ट्रेन जानवरों के एक झुंड से टकरा गई थी. इससे ट्रेन के आगे का हिस्सा टूट गया था. हादसे के बाद ट्रेन को 20 मिनट तक रोका गया था.
वहीं, 7 अक्टूबर की घटना वडोदरा मंडल में आनंद के पास हुई. ट्रेन गांधी नगर से मुंबई जा रही थी. दोपहर क़रीब पौने चार बजे ट्रेन के सामने एक गाय आ गई. टक्कर हो गई. हादसा के बाद, लगभग 10 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा गया.
वंदे भारत की खासियत
वंदे भारत ट्रेन नए अपग्रेड के साथ अधिकतम 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है. हालांकि, अभी इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!