नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर फैले डर के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ी राहत वाली सूचना देश से साझा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 25 केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक मिले सभी केसों में हल्के लक्षण दिखे हैं।
डाटा के अनुसार, 25 केसेस में :
राजस्थान 9
गुजरात 3
महाराष्ट्र 10
कर्नाटक 2
दिल्ली 1
राजस्थान में सभी मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
क्या कहना है ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल का
लव अग्रवाल ने तेजी से फैलते संक्रमण के प्रति आगाह करते हुए कहा कि 24 नवंबर तक ओमिक्रॉन के केस 2 देशों में मिले थे जो अब 59 देशों तक पहुंच चुके हैं। इन 59 देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 2,936 केसों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 78,054 केस संदिग्ध हैं, जिनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट लंबित है।
लव अग्रवाल ने कहा कि (डब्ल्यूएचओ) द्वारा गाइडलाइन का पालन जारी रखा जाए। टीकाकरण के अलावा पर्याप्त सावधानियां बरती जाएं।लापरवाहियों की वजह से ही यूरोप में केसों में तेजी आई है।
क्या कहना है नीति आयोग का
वहीं, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि जहां तक जहां तक सुरक्षा क्षमता का सवाल है, हम अब जोखिम भरे और अस्वीकार्य स्तर पर काम कर रहे हैं। मास्क का इस्तेमाल घट रहा है। हमें याद रखना है कि टीकाकरण और मास्क दोनों अहम हैं। हमें वैश्विक स्थिति से सीखना चाहिए।
Article by- Nishat Khatoon
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!