
टाटा स्टील में सोमवार को इस साल शहर का पहला बोनस समझौता हुआ। कर्मचारियों को इस साल अधिकतम 4,61,019 रुपए तथा न्यूनतम 42,561 रुपए बोनस मिलेगा। वहीं कर्मचारियों को औसत 1,59,738 रुपए बोनस मिलेगा। बोनस मद में प्रबंधन की ओर से इस बार कुल 314.70 करोड़ रुपए दिए गए हैं, जो 23445 कर्मचारियों के बैंक खाते में 11 सितंबर को आ जाएगा। बोनस की कुल राशि में से जमशेदपुर व ट्यूब डिवीजन के 11672 कर्मचारियों के बीच 186.51 करोड़ रुपए मिलेगा।
टाटा स्टील प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस वार्ता पहले से तय फार्मूले के तहत शुरू हुई। फार्मूले के अनुसार कर्मचारियों को इस साल 298.82 करोड़ रु. ही मिल रहा था, जो प्रतिशत के हिसाब से 18.98 प्रतिशत हो रहा था। जबकि पिछले साल 20% बोनस के साथ 20 हजार रुपए गुडविल एलाउंस भी मिला था।
इससे कर्मचारियों की अपेक्षा इस बार भी अधिक थी। कर्मचारी पिछले साल की ट्वेंटी- ट्वेंटी (20% बोनस के साथ 20 हजार गुडविल एमाउंट) की तरह इस साल भी कंपनी के मुनाफा पिछले साल के मुकाबले आधा होने पर कम से कम एक टवेंटी की मांग कर रहे थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!