
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के दौरान किसानों को संबोधित किया और सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किसानों से अपने मन की बात की है।
तकनीको का अहम रोल
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘कृषि सेक्टर, किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।मैंने देशभर के किसान भाइयों से आग्रह किया था कि प्राकृतिक खेती के राष्ट्रीय सम्मेलन से जरूर जुड़ें।आज करीब-करीब 8 करोड़ किसान देश के हर कोने से टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे साथ जुड़े हुए हैं.’
आय बढ़ाने पर जोर दिया जाए
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि खेती के साथ साथ पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन और सोलर पावर, बायो फ्यूल जैसे आय के अनेक वैकल्पिक साधनों से किसानों को अपडेट कर जोड़ा जा रहा है।
गांवों में कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस और फूड प्रोसेसिंग को बल देने और बीज से लेकर बाज़ार तक, किसानो की आय को बढ़ाने के लिए एक के बाद एक अनेक कदम उठाए गए हैं। मिट्टी की जांच से लेकर सैकड़ों नए बीज तक सरकार ने काम किया है।
पीएम मोदी ने ये भी कहा, ‘किसान सम्मान निधि से लेकर लागत का डेढ़ गुणा एमएसपी करने तक और सिंचाई के सशक्त नेटवर्क से लेकर किसान रेल तक सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं.’
नए विकल्पों पर ध्यान दें
पीएम मोदी ने नेचुरलफार्मिंग का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये सही है कि केमिकल और फर्टिलाइज़र ने हरित क्रांति में अहम रोल निभाया है| लेकिन ये भी उतना ही सच है कि हमें इसके विकल्पों पर भी साथ ही साथ काम करते रहना होगा| बीज से लेकर मिट्टी तक सबका इलाज आप प्राकृतिक तरीके से कर सकते हैं| प्राकृतिक खेती खेती में न तो खाद पर खर्च करना है और ना ही कीटनाशक पर| इसमें सिंचाई की आवश्यकता भी कम होती है और बाढ़-सूखे से निपटने में ये सक्षम होती है|

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!