
चुनाव के नजदीक आते ही जनप्रतिनिधि अब गांवों का रुख करने लगे हैं। इस कड़ी में सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने सोमवार को सोनुआ प्रखंड का दौरा किया। सांसद गीता कोड़ा ने सोमवार को सोनुआ प्रखंड के आसनतलिया, मरांगसाई, तैरा, बासुसाई, सेगईसाई, उदयपुर, सरांडियापोस आदि गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुईं।
इस दौरान उन्होंने समस्या का समाधान चरणबद्ध तरीके से करने का आश्वासन भी दिया। सांसद ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उनका निराकरण गंभीरता के साथ किया जाएगा। ग्रामीणों से कहा कि सदैव ही आप सभी के दुःख-सुख का सहभागी रही हूं और आगे भी रहूंगी। जहां तक छोटी-मोटी समस्याओं की बात है तो इसके समाधान के लिए भी आगे बढ़कर काम करुंगी। इस दौरान सांसद गीता कोड़ा ने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!