श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस महरौली के जंगलों में सबूत खोज रही है. दिल्ली पुलिस सूत्रों से जी न्यूज को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है, जिसके मुताबिक जंगल से कुछ हड्डियां मिली हैं, जिन पर कट के निशान और तोड़ने जैसा प्रतीत हो रहा है. आरोपी आफताब के कबूलनामे के बाद दिल्ली पुलिस की टीम 16 नवंबर को 3 बार उस जगह पर पहुंची थी, जहां आरोपी आफताब ने श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को फेंकने का दावा किया था.
सर्च के दौरान मिली थीं हड्डियां
पुलिस की टीम 16 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे छतरपुर के जंगल पहुंची थी, जहां सर्च के दौरान उसे कुछ हड्डियां मिली थीं. वहीं दूसरी बार दिल्ली पुलिस की टीम सुबह करीब 9 बजे महरौली के जंगल एरिया 100 फुटा रोड पर पहुंची, वहां उसे जो मिला उससे पुलिस भी हैरान थी.पुलिस को सर्च के दौरान एक बड़ी हड्डी मिली जो देखने में शरीर की Femur Bone लग रही थी. ये वो हड्डी है जिसे Thigh Bone यानी जांघ की हड्डी कहा जाता है. ये हड्डी बहुत मजबूत होती है. वहीं तीसरी बार दिल्ली पुलिस की टीम छतरपुर एनक्लेव के पास जंगल एरिया और मेट्रो पिलर के पास पहुंची थी. यहां पुलिस को सर्च के दौरान Redius-Ulna, Patella और Femur आदि हड्डियां मिली थीं.
किसकी हैं जंगलों से मिली हड्डियां?
अब आपको बताते हैं ये शरीर की कौन सी हड्डी होती हैं. Redius-Ulna उसे कहते हैं जो हाथ की कलाई और कोहनी के बीच की हड्डी होती है. ये हड्डी भी बहुत मजबूत होती है. Patella – ये वो हड्डी है जिसे नी कैप भी कहते हैं. सबसे बड़ी बात ये भी है कि इन हड्डियों पर किसी बड़े तेजधार हथियार के कट के निशान भी मिले हैं. शुरुआत में ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी ने इसको काटने और तोड़ने की कोशिश की हो. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि जो हड्डियां पुलिस को मिली हैं वो किसकी हैं? क्या ये हड्डियां श्रद्धा की हैं या फिर किसी और की, ये आगे की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!