राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सोमवार को जिले के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। ईटाकुदर पंचायत भवन में आयोजित जनता संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से विचार-विमर्श किया। इस दौरान ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत काशीडीह टोला में ग्रामीणों ने पेयजल संकट की समस्या से राज्यपाल को अवगत कराया।
जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण प्रीति कुमारी गोप ने कहा कि टोला में ब्रिटिश काल के बने कुएं पर आज भी ग्रामीण पेयजल के लिए निर्भर हैं। गर्मी के इस मौसम में कुआं सूख जाने के चलते ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने राज्यपाल से गुहार लगाई कि गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था कर तालाब आदि का भी निर्माण कराया जाए। कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सर्वजन पेंशन योजना के नए लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
मौके पर राज्यपाल ने महिलाओं का मानदेय 2000 से 8000 करने की मांग को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा प्रतीक चिह्न के रूप में सरायकेला शैली का छऊ मुखौटा भेंट किया गया।
गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार सुबह सरायकेला पहुंचे। कुंवर विजय प्रताप राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय में स्थापित बच्चों के लिए लैब का निरीक्षण किया और मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ग 9 से लेकर ऊपर के बच्चों के लिए मिड डे मील व्यवस्था होना चाहिए इस पर राज्य सरकार से बात करेंगे।
उन्होंने कहा कि सप्ताह में बच्चों को कम से कम एक अंडा और दो क्लास दूध दिया जाना चाहिए ताकि बच्चों को भरपूर प्रोटीन मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े तथा डेली रूटीन का फॉलो करें। फल की प्रतीक्षा ना करें एवं संघर्ष करते रहें।
राज्यपाल इसके पश्चात अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संजय पहुंचकर वहां बच्चों के बीच क्रिकेट वॉलीबॉल फुटबॉल के सामग्री वितरण किया वही छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट देकर उनका हौसला बढ़ाया बच्चों से कहा कि वे पढ़ाई को एक मिशन के रूप में लें, और प्रत्येक दिन इस लक्ष्य को पाने के लिए आगे बढ़ते रहें।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!