जिले में सौहार्द और शांति बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की उपायुक्त की जनता से अपील
रांची में घटित घटना को देखते हुए किसी तरह की अफवाह को फैलाने से बचें, जिले में अमन शांति बनाए रखने हेतु सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ सीओ एवं थाना प्रभारी को पूर्ण रूप से सतर्क रहने के दिए गए निदेश- उपायुक्त
किसी भी प्रकार से विधि व्यवस्था संधारण बिगड़ने के कोशिश पर होंगी सख्त करवाई- उपायुक्त
जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल ने सरायकेला-खरसावां जिले के लोगों से रांची में हुई घटना को देखते हुए किसी भी तरह की अफवाहों को फैलाने से बचने और अफवाहों को हतोत्साहित करने की अपील की है। उपायुक्त ने कहा, “सरायकेला-खरसावां जिले की पहचान भाईचारा एवं सांप्रदायिक तत्वों से दूर रहने का रही है, इसे कायम रखें किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। जिले में अमन-चैन और शान्ति बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करें।“
Vishwa Shanti Stupa Rajgir| Mashal News
शांति समिति सदस्यों से अपील
उपायुक्त ने कहा कि राज्य समेत जिले में भी काफ़ी अफवाहों को उछालते हुए वातावरण बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्व सक्रिय हो सकते हैं। उनके बहकावे में न आएं। किसी भी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दें। इस दौरान उपायुक्त ने शांति समिति सदस्यों एवं क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवियों से किसी भी प्रकार से किसी भी धर्म या प्रतिष्ठान के संबंध में सभा ना आयोजित करने तथा लोगो में शांति बनाए रखने हेतु प्रेरित करने की अपील की है। उपायुक्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कार्यरत सभी मीडिया कर्मियों से कोई भी ऐसी अफवाह वाली खबर प्रेषित न करने की अपील की है।
अलर्ट मोड में रहने के निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि रांची में हुई घटना को ध्यान में रखकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही किसी भी अफवाह को ससमय रोकने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के अलावा आपत्तिजनक टिप्पणी करने या उकसाने वाले भाषण या किसी प्रकार की गलत सूचना को विखंडन करते हुए सम्बंधित पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!