सरायकेला जिले की सड़कों पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जिला पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से विशेष जांच अभियान प्रारंभ किया गया। सरायकेला-चाईबासा मुख्य सड़क पर कुदरसाई के समीप पुलिस द्वारा लगातार वाहन जांच की जा रही है। जांच के दौरान चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट और वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म की जांच की जा रही है, जबकि दोपहिया वाहनों में हेलमेट, लाइसेंस व इंश्योरेंस समेत अन्य आवश्यक कागजात की जांच की जा रही है।
सरायकेला के थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया सड़क सुरक्षा पर नियंत्रण के साथ आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा वाहन चलाते वक्त सभी कागजात के साथ सीट बेल्ट व हेलमेट पहनकर चलें और जांच में पुलिस का सहयोग करें। थाना प्रभारी ने बताया वाहन जांच नियमित रूप से जारी रहेगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!