
कमजोर एफआईआर न्याय व्यवस्था के साथ क्रूर खिलवाड़
रीवा 15 मई । कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में मध्यप्रदेश के बदमिजाज मंत्री विजय शाह की बेहद निर्लज्ज और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पूरा देश आहत और आक्रोशित हैं। समता सम्पर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक लोकतंत्र सेनानी अजय खरे ने कहा है कि संबंधित मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान लेने पर एफआईआर दर्ज तो कर ली गई। लेकिन कमजोर एफआईआर को लेकर अदालत को फिर फटकार लगानी पड़ी है। लोकतंत्र सेनानी श्री खरे ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार ने आरोपी मंत्री विजय शाह को अभी तक बर्खास्त नहीं किया है। कमजोर एफआईआर का मतलब तो मामले को रफा-दफा करना है। यह न्याय व्यवस्था के साथ क्रूर खिलवाड़ है। हाईकोर्ट की मंशा अनुरूप एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। यह भारी विडंबना है कि समूचा सरकारी तंत्र आरोपी मंत्री को बचाने में लगा हुआ है।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!