
राजधानी रांची के दीनदयाल चौक के पास स्थित होटल मौर्या में यात्रियों के द्वारा आग लगाने की खबर आयी है, बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर से ये सभी यात्री होटल के कमरा नम्बर 405, 408, 409 में ठहरे हुए थें. दावा किया जा रहा है कि आज इन लोगों से मिलने कुछ लोग आये थें, जिसके बाद इन लोगों में विवाद शुरु हो गया, बात बढ़ते बढ़ते मारपीट की भी शुरुआत हो गयी, जिसके बाद कमरों को तोड़ फोड़ जाने लगा और बाद में होटल में आग लगा दी गयी. जिसके बाद होटल के तीन कमरे धू-धू कर जलने लगे. होटल के सारे फर्नीचर इस आग की भेंट चढ़ चुके हैं.
आग के लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है, और होटल प्रबंधन भी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं प्रदान कर रहा है. होटल कर्मियों ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह बात यात्रियों तक पहुंचने में सफल नहीं रहे. यात्रियों की गुस्सा किस वजह से थी, यह विस्तार से पता नहीं चल पा रहा है.
इस घटना के बाद, होटल प्रबंधक ने नौ लोगों के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी यात्रियों की पहचान के लिए उनके दिए गए आधार कार्ड और अन्य पहचान साबित करने का प्रयास कर रही है.
- भारत-श्रीलंका के बीच नौका सेवा शुरू, प्रधानमंत्री मोदी बोले – आर्थिक संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!