पतरातू-टोकीसूद मुख्य मार्ग पर दाड़ीदाग महुआ मोड़ के समीप सोमवार की रात अमन साव गैंग की धर-पकड़ के लिए गई एटीएस टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी। इसमें एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और रजरप्पा थाना में पदस्थापित एसआई सोनू कुमार घायल हो गए। डीएसपी नीरज कुमार को पेट में और एसआई सोनू कुमार को पैर में गोली लगी है। घटना रात तकरीबन साढ़े 8 बजे की है। घायल पुलिस अधिकारियों को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस ने मारा था छापा
एटीएस को सूचना मिली थी कि ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शरद कुमार की हत्या में शामिल अमन साव गैंग के शूटर दाड़ीदाग महुआ मोड़ के समीप पनाह लिए हुए हैं। शूटरों को पकड़ने के लिए एटीएस की टीम महुआ मोड़ से पहले ही गाड़ियों से उतर कर घेराबंदी की तैयारी कर रही थी, तभी मोड़ पर ही खड़े अमन साव के गुर्गों ने एटीएस टीम पर फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ फायर झोंकने के बाद शूटर जंगल की ओर फरार हो गए।
घायल पुलिसकर्मियों को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया
गोलीबारी की घटना के बाद टीम ने घायल डीएसपी और एसआई को पतरातू मैक्स लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल पुलिस पदाधिकारियों को रांची ले जाया गया। गोलीबारी की सूचना के बाद इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि एटीएस की टीम अपराधी की तलाश में छापेमारी के लिए गई थी। अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!