झारखंड के 44 पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवाजे जायेंगे। इन्हें बेहतर और बहादुरी के लिये वीरता पुलिस पदक, सेवा पदक एवं विशिष्ट सेवा पदक दिये जायेंगे। इस संबंध में IG मानवाधिकार अखिलेश झा के कार्यालय से अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं बेहतर अनुसंधान कर केस का खुलासा करने की खातिर गृह मंंत्रालय की तरफ से रांची के सिटी SP शुभांशु जैन एवं पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा को मेडल मिलेगा।
सीएम देंगे पदक
मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को राज्य के 44 पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राष्ट्रपति के हाथों दिए गए पदक को प्रदान करेंगे। ये सभी पदक पूर्व में राष्ट्रपति के हाथों गणतंत्रता दिवस समारोहों के मौके पर प्रदान किया गया था, जिसे अब वितरित किया जाना है।
वीरता के लिए इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक
वर्ष 2021 के लिए मनीष चंद्र लाल (एसडीपीओ गुमला), सुरेश राम (इंस्पेक्टर, एसीबी), रोहित कुमार रजक (सिपाही, हजारीबाग), हीरालाल ठाकुर (सिपाही, हजारीबाग), अनिरुद्ध कुमार ओझा (सिपाही, हजारीबाग) व यशवंत महतो (सिपाही, हजारीबाग) तथा वर्ष 2022 के लिए ऋषभ कुमार झा (वर्तमान में एसपी रेल जमशेदपुर, तत्कालीन एसडीपीओ तोरपा) व सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अनुराग राज (तत्कालीन एएसपी अभियान, खूंटी)।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
पारस नाथ ओझा (एटीएस, रांची)
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक.
वर्ष 2021 के लिए साकेत कुमार सिंह (तत्कालीन आइजी अभियान झारखंड पुलिस, वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर), कैलाश प्रसाद (सिपाही, आइआरबी-5 गुमला), चालक हवलदार सत्येंद्र नाथ (एसटीएफ, रांची), सिपाही रामजन्म प्रसाद (जेएपीटीसी, पद्मा), हवलदार तिल प्रसाद जैसी (जैप-1, रांची), एएसआइ मनोज कुमार दास (बोकारो), एएसआइ सुनील कुमार राय (लातेहार), हवलदार नंदजी यादव (एसटीएफ, रांची), डीएसपी संचमान तामंग (विशेष शाखा), इंस्पेक्टर इम्तियाज अहसन (एसीबी रांची),
सुबेदार मेजर देवकुमार राय (जेप-टू, टाटीसिल्वे), दारोगा ललन प्रसाद सिंह (रांची), दारोगा देवनंदन प्रसाद (सरायकेला-खरसांवा), दारोगा रवि रंजन कुमार (विशेष शाखा), एएसआइ लालजी तिवारी (आइआरबी-5, गुमला), एएसआइ मनोज कुमार (चाईबासा, डीआइजी कार्यालय), एएसआइ रामबली प्रसाद (जामताड़ा), एएसआइ रंजन कुमार पाठक (एसटीएफ), एएसआइ भगवान प्रधान (विशेष शाखा), हवलदार गोपाल राम (एटीएस, रांची), हवलदार बंधु खड़िया (खूंटी), हवलदार असीत बसरियार (एसटीएफ), तत्कालीन सिपाही जय किशोर राम (जेएपीटीसी, पद्मा)। वर्ष 2022 के लिए एएसआइ विपिन रजक (विशेष शाखा), एएसआइ रामाकांत उपाध्याय (एसटीएफ), एएसआइ श्याम कुमार (देवघर), एएसआइ श्रीपत कुमार (चाईबासा), हवलदार जानिया बिरुवा (एसटीएफ), हवलदार रामाशंकर यादव (एसटीएफ), हवलदार जीदन भेंगरा (एसटीएफ), हवलदार शंकर दयाल मिश्रा (एसटीएफ), हवलदार चक्कर साहू (खूंटी), तत्कालीन सिपाही मोहम्मद रसीद (जेएपीटीसी, पद्मा), सिपाही मुनीर खां (विशेष शाखा) व सिपाही मनोज कुमार दमई (एसटीएफ).
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!