राजस्थान के जयपुर जिलान्तर्गत जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र की एक बड़ी खबर है, जहां के मदनपुर की वार्ड पंच सुनीता देवी द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद ऐसी स्थिति बनी है कि जिसमें वहाँ की पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने के बजाय मृतका के पति रतन लाल मीणा, सास, देवरानी व छोटे बेटे को हिरासत में ले लिया है. यह जानकारी स्थानीय सूत्रों ने दी है. जानकारी के अनुसार इस मामले में राजस्थानी परिसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रणजीत मीणा ने राजस्थान सरकार से आत्महत्या मामले की जांच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
इस मामले के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले सुनीता देवी ने आत्महत्या की थी. इस सम्बन्ध में उनके पति रतनलाल मीणा का कहना है कि वहां के सरपंच व उप सरपंच द्वारा उनको ब्लैकमेल किया जाता रहा. आखिरकार उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. इस पर न्याय की गुहार लगते हुए उनके परिजन धरने पर बैठे, जिसे राजस्थान हाई कोर्ट के वकील मानसिंह ने ने समर्थन दिया. जब वे थाने इस बाबत पुलिस से बात करने गए, तो उनके खिलाफ प्रतिशोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें भी थाणे में बंद कर दिया गया.
पुलिस की इस कार्रवाई से मृतका के परिजनों में भारी आक्रोश है. वे चाहते हैं कि पीड़िता को न्याय मिले, लेकिन पुलिस दोषियों को पकड़ने के बजाय रतनलाल मीणा और उनके परिजनों को ही प्रताड़ित कर रही है. इस मामले पर कल यानि 13 नवम्बर को राज्य के मुख्यमंत्री को एक आवेदन देकर रतनलाल मीणा ने न्याय की गुहार लगाईं थी, मगर आज हुआ उसके बिलकुल विपरीत. यह कैसा इन्साफ है ? स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता बनवारी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार से इस मामले के निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!