
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण ने समाहरणालय भवन स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मौक़े पर उपरोक्त के अलावा सरायकेला के सीओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सभी प्रोविजनल पदाधिकारी, रेड क्रॉस सचिव देवाधिदेव चटर्जी, SMPO नंदन उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित रहें।
इस अवसर पर उपायुक्त ने जिलेवासियों को झारखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उपायुक्त ने ने देते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने यहां के लोगो के लिए जिस तरह त्याग और बलिदान किया है उसे उससे आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। ।
उपायुक्त ने कहा कि बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस राज्य को आगे ले जाने तथा खुशहाल बनाने में हम सभी का साझा प्रयास जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर जिला प्रशासन दृढसंकल्पित है तथा समाज के सभी वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 16 नवम्बर से पंचायत स्तर पर ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिलेवासियों से अपील है कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाने तथा उनका लाभ लें।
ज्ञात हो कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के अनुमंडल समेत सभी प्रखंड, अंचल कार्यालयों एवं मुख्य चौक-चौराहों पर स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा/तैलीय चित्र पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!