
‘राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार’: सरकार ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता में शामिल स्कूलों में से 26 स्कूलों का चयन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए किया है. साथ ही इनकी अनुशंसा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भारत सरकार को की है. इनमें से 20 शिक्षकों का चयन ओवरआल श्रेणी तथा छह का चयन सब कैटेगरी में किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने संबंधित जिलों के उपायुक्तों को इसकी जानकारी देते हुए केंद्र स्तर पर होनेवाले मूल्यांकन के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. यह मूल्यांकन 18 अगस्त से सात सितंबर तक भारत सरकार द्वारा चयनित संस्था निर्माण द्वारा किया जाएगा. मूल्यांकन के बाद इनमें से स्वच्छता के विभिन्न मानकों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले स्कूलों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया जाएगा.
शिक्षा सचिव ने बोकारो, चतरा, देवघर धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़, रांची, सरायकेला एवं सिमडेगा के उपायुक्त को पत्र लिखा है.
सचिव ने लिखा है कि भारत सरकार के मुताबिक इन विद्यालयों का मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर की संस्था NEERMAN द्वारा 18 अगस्त से 7 सितंबर, 2022 के बीच किया जाएगा. सचिव से उपायुक्तों से कहा है कि सभी संबंधित विद्यालयों को इस आशय की सूचना अविलंब उपलब्ध करा दी जाय. साथ ही, सभी विद्यालयों को आवश्यक तैयारी एवं अनुसमर्थन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर से संबंधितों को निर्देशित करें.
- -राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 26 स्कूल चयनित
- -चयनित स्कूलों को राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय के पुरस्कार से नवाजने की अनुशंसा
- -इन स्कूलों का मूल्यांकन 18 अगस्त से सात सितंबर तक किया जाएगा
वो स्कूल, जिनका मूल्यांकन किया जाना है
अपग्रेडेड मिडिल स्कूल पुरैनी, मयूरहंड, चतरागवर्नमेंट अपग्रेडेड मिडिल स्कूल, डुमरथार, जरमुंडी, दुमकाअपग्रेडेड मिडिल स्कूल माली परगंजिया, गोड्डा: अपग्रेडेड मिडिल स्कूल होरीअलंग, बरबाअड्डा, लातेहारअपग्रेडेड मिडिल स्कूल, बेथाट, किस्को, लोहरदगाराजकीयकृत प्राइमरी स्कूल, कंचोरा, रायडीह, गुमला अपग्रेडडेड राजकीयकृत हाई स्कूल, रघुनाथपुर, कसमार, बोकारोबीरेंद्र आयन हाई स्कूल, डोरंडा, धनवार, गिरिडीहकस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नोआमुंडी, पश्चिमी सिंहभूमकस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पोटका, पूर्वी सिंहभूम: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सोनाहातू, रांचीअपग्रेडेड गवर्नमेंट हाई स्कूल, केशलपुर, पाकरटांड, सिमडेगागवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, गोपालपुर, देवघरअपग्रेडेड मध्य विद्यालय, नागनागर गोविंदपुर, धनबाद: गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, शारदा कन्या, पचंभा, गिरिडीह मिडिल स्कूल नगरपालिका बंगला, सदर, चाईबासाडीएवी कोयलानगर, धनबाद, धनबादकेंद्रीय विद्यालय संगठन, गोड्डाहाई स्कूल टाटा वर्कर्स यूनियन, कदमा, जमशेदपुर अपग्रेडेड हाई स्कूल, न्यू कालोनी, आदित्यपुर, गम्हरिया, सरायकेला खरसावां.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!