नयी दिल्ली: मोदी सरकार ने दुनिया की दिग्गज कंपनियों गूगल (Google), फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) को जोर की फटकार लगायी है. इन तीनों कंपनियों से कहा गया है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर आ रहे फेक न्यूज (Fake News) को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें.
हिंदुस्तान टाइम्स ने रायटर के हवाले से यह रिपोर्ट दी
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meeting) हुई, जिसमें गर्मागर्म बहस हुई. गर्मागर्म बहस के दौरान भारत सरकार की ओर से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद गूगल, ट्विटर और फेसबुक से फेक न्यूज को हटाया नहीं जा रहा है. इसलिए भारत सरकार को कार्रवाई करनी पड़ती है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना होती है. भारत सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी के हनन का आरोप लगता है.
सूत्रों के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गूगल, फेसबुक और ट्विटर को मीटिंग में कोई अल्टीमेटम नहीं दिया. हालांकि, सरकार इन टेक कंपनियों की नकेल कसने में जुटी हुई है. इसलिए इससे जुड़े कानूनों में बदलाव किये जा रहे हैं. गूगल, फेसबुक और ट्विटर ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो भारत सरकार ने सूचना प्रसारण मंत्रालय को विशेष अधिकार दिये, जिसका इस्तेमाल करते हुए 55 यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) के अलावा कुछ ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को बंद कर दिया गया.
सबसे ज्यादा कंटेंट हटाने की मांग करती है भारत सरकार
भारत सरकार ने आरोप लगाया कि इन चैनलों के जरिये भारत विरोधी ‘फेक न्यूज’ फैलाया जा रहा (Spreading Fake News) था. नफरत भरे ये संदेश पाकिस्तान की सरजमीं से फैलाये जा रहे हैं. बैठक में शेयरचैट (ShareChat) और कू (Koo) के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. इनके भी लाखों यूजर भारत में हैं.
गूगल ने कहा है कि वह स्थानीय कानून के अनुसार, हर जगह जरूरी कार्रवाई करता है. नियमों के मुताबिक, कंटेंट को रोकते भी हैं और उसे हटाते भी हैं. वहीं, कू (Koo) ने कहा है कि वह नियमों का पालन करता है और कंटेंट का नियमन करता है.
ट्विटर ने अपने ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट्स में कहा है कि भारत सरकार सबसे ज्यादा कंटेंट हटाने की मांग करती है. टेक्नोलॉजी वेबसाइट Comparitech ने अक्टूबर में कहा था कि भारत सरकार ने वर्ष 2020 में 97,631 सामग्रियों को हटाने का आग्रह किया था. कंटेंट हटाने की मांग करने वालों में रूस के बाद भारत दूसरे स्थान पर रहा.
Also Read: Facebook यूजर्स हो जाएं सावधान! ऐसा Comment करने पर खानी पड़ सकती है जेल की हवा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!