विधायक मंगल कालिंदी ने रविवार को अपने विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। विधायक निधि से निर्मित इन योजनाओं पर 38.59 लाख रुपये की लागत आई है। इनमें जमशेदपुर प्रखंड के राहरगोड़ा स्थित होली क्रॉस चर्च, मकदमपुर इमामबाड़ा, परसूडीह हाउसिंग कॉलोनी और जुगसलाई कब्रिस्तान में 21,17,600 रुपए की लागत से अलग-अलग हाई मास्ट लाईट, राहरगोड़ा स्थित होली क्रॉस चर्च में 7,73,700 की लागत से फेवर ब्लॉक, संजय नगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में 6,47,400 की लागत से जल मीनार, जुगसलाई के आरपी पटेल स्कूल में 3,21,000 की लागत से नवनिर्मित गेट और कैरेज कॉलोनी के हरि मंदिर में फेवर ब्लॉक का निर्माण शामिल है।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरूरतों को देख कर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विधायक मद की राशि से कई विकास योजनाएं संचालित हैं। विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले और आज में सबसे बड़ा फर्क यह है कि पहले के जनप्रतिनिधि अपनी झोली भरने के लिए योजनाएं शुरू करते थे। जबकि आज लोगों की जरूरतों को देख कर योजनाएं शुरू की जा रहीं हैं।
इन कार्यक्रमों में फादर सुशील एक्का, अल्बीना खालको, प्रिंसिपल फादर विजय, सिस्टर पूनम, सिस्टर रजनी, मनोहर हुसैन, मनोज यादव, जय किशन, कांता, विकास, बबलू महतो, प्रेम तिवारी, चंदन सिंह अनेक स्थानीय लोग और झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!