
रेलवे कितनी अलर्ट है इसका अंदाजा शुक्रवार को लग गया। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्मो एक पर खड़ी थी और चार नंबर प्लेटफार्म से 12022 जन शताब्दी एक्सप्रेस के एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन कोच गायब हो गए।
ये पूरा वाक्या शुक्रवार शाम पांच से सवा पांच बजे के बीच का है, जब रेल राज्यमंत्री सांतरागाछी से अपने विशेष ट्रेन से टाटानगर होते हुए गृह राज्यमंत्री अमित शाह के सात जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चाईबासा जाने के क्रम में रूके थे।
दरअसल, हावड़ा से चलकर बड़बिल को जाने वाली दैनिक जन शताब्दी एक्सप्रेस के तीन कोच, एसी चेयरकार सी-4 और चेयरकार डी-13 व डी-14 को दक्षिण पूर्व रेलवे ने हटा दिया है। इसके बावजूद इन कोचों के लिए यात्रियों के टिकट आवंटित किए गए।
रेलवे ने यात्रा के लिए पूरे पैसे लिए हैं तो सीट क्यों नहीं दिए
शाम पांच बजकर आठ मिनट पर जब जन शताब्दी टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची तो यात्री अपनी आरक्षित क्रम के अनुसार कोच व सीट खोजने लगे। इस पर यात्रियों ने हंगामा शुरू किया और कई यात्री इंजन के आगे आकर खड़े हो गए। इनका कहना था कि ये कैसे व्यवस्था। उनके पास आरक्षित टिकट है, रेलवे ने यात्रा के लिए पूरे पैसे लिए हैं तो हमें सीट क्यों नहीं दिए गए। आखिर इस गड़बड़ी के लिए कौन जिम्मेदार है। काफी मान-मनौव्वल के बाद कामर्शियल विभाग की टीम ने सभी यात्रियों को अलग-अलग डिब्बों में बैठाया।
इसके कारण जन शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 46 मिनट टाटानगर पर खड़ी रही। वहीं, हंगामे की भनक लगते ही रेल राज्यमंत्री की ट्रेन को दो मिनट के ठकराव के बाद पांच बजकर 12 मिनट पर ही चाईबासा के लिए रवाना कर दिया गया। हंगामें के दौरान चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौर सहित रेलवे के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!