झारखंड के तीन जिलों कोडरमा, गोड्डा और हजारीबाग में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. पुलिसकर्मियों के साथ कई लोग घायल हो गए.
पुलिस ने समय रहते मोर्चा संभाला लिया, जिसके कारण बड़ी घटना टल गई.
कोडरमा में दो पक्ष भिड़े, पुलिस पर हमला जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत चैतरियाडीह पंचायत के ग्राम बंगाई में शनिवार शाम पांच बजे दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. एक पक्ष के लोगों ने डोमचांच थाने पहुंचकर शिकायत दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस के जाने के बाद रात करीब आठ बजे एक पक्ष ने दोबारा पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
इसकी सूचना मिलने पर डोमचांच थाना पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची. इस बार पहले पक्ष के बूढ़े, महिलाएं व बच्चे घरों की छह पर पत्थर लेकर तैयार थे. जैसे ही पुलिस कर्मी वाहन से पहुंचे, उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. इससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. एसआइ दुर्गा हेस्सा ने बताया कि पथराव के बाद चार-पांच लोगों ने उसे दबोच लिया और पटककर पीटने लगे. एक ने उसके सिर पर पत्थर से कई बार मारा. इंस्पेक्टर साहब किसी तरह वहां से निकल पाए. वह भी किसी तरह वहां से निकल पाए. उनके सिर में छह टांके लगे हैं.
जवान दशरथ प्रजापति ने बताया
लोगों ने दबोच लिया और हथियार छीनने का प्रयास किया. इस दौरान मैगजीन गिर गया. वह उसे उठाने के लिए झुके तो तीन-चार लोगों ने उसे दबोच लिया. उन्होंने लात-घूसों से पीटा. अन्य घायल जवान विराज महतो ने बताया कि किसी तरह जान बच गई. वे लोग पहले से तैयारी किए हुए थे. जैसे ही हम पहुंचे, उन्होंने पथराव शुरू कर दिया.
इसके अलावा चैतरियाडीह पंचायत में काराकूट गांव में घर के सामने अश्लील गाने बजाने का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसको लेकर दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का शांत कराया.
गोड्डा में होली की टोली रोकने पर हुआ विवाद
गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के सुरनी गांव में शनिवार को दो गुटों के बीच विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि गांव में घूम रही होली की टोली को रोकने को लेकर विवाद हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
सुरक्षा व्यवस्था के बीच होली की टोली ने गांव का भ्रमण किया. एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी, एसडीओ जितेंद्र देव सहित महागामा अनुमंडल के सभी पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी सहित करीब पुलिस बल की मौजूदगी में गांव के लोगों ने होली मनाई.
दरअसल, गांव में होली पर लोग ढोल-झाल के साथ गीत गाते हुए गांव के मध्य से दूसरे छोर (पश्चिम दिशा) की ओर गए थे. वापस लौटने के दौरान विवाद हो गया. बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमा हो गए. जानकारी मिलते ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाल लिया. इस मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया। राज्य सरकार पर निशाना साधा.
हजारीबाग में पत्थरबाजी और आगजनी हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दो गुटों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच पहले पत्थरबाजी हुई. इसके बाद उपद्रवियों ने एक दुकान में आग लगा दी. इस विवाद में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई. घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च कर हालात को बिगड़ने से पहले संभाल लिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीन युवक होली खेलते हुए एक बाइक पर सवार होकर कुरहा गांव के एक मुहल्ले से होकर गुजर रहे थे. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ अन्य युवकों से उनकी बकझक हो गई. इसके बाद विवाद बढ़ गया. जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!