
जमशेदपुर : कछुए की गति से भी धीरे बन रही है मानगों की पानी टंकी । तीन वर्षों से अधिक समय से बन रहे यूको बैंक मानगो के बगल की पानी टंकी का मुआयना मानगो के लोगों ने और वहां के समाज सेवी ने किया और बताया कि झारखंड सरकार के उदासीनता के कारण तीन वर्षों से मानगो यूको बैंक बगल में टंकी नंबर एक के दूसरे भाग की टंकी का निर्माण कछुए की चाल से भी कम गति से चल रहा है।
मानगो के टंकी नंबर एक से जुड़े अति घनी आबादी वाला क्षेत्र जल संकट से जूझ रहा है मानगो के दाईगुट्टू, कुंवर बस्ती गुरुद्वारा रोड ,पंजाबी लाइन, पोस्ट ऑफिस रोड,उलीडीह, चुना साह कॉलोनी, गौड़बस्ती, आदि क्षेत्रों में ना तो पानी का प्रेशर रहता है और ना ही लोगों को जरूरत के अनुसार पानी मिलता है लगभग पचास हजार की आबादी टंकी नंबर एक जो गांधी मैदान में स्थित है उसपर निर्भर है लोगों की तकलीफ देखते हुए तत्तकालीन सरकार ने योजना की मंजूरी दी थी।
अक्टूबर 2018 में जनप्रतिनिधियों द्वारा हुआ था भूमि पूजन
अक्टूबर 2018 में जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका भूमि पूजन कर काम की शुरुआत की गई थी। मौके में उपस्थित अभियंताओं ने बताया था की एक वर्ष में टंकी का काम पूरा कर दिया जाएगा। टंकी बनाने का स्थान नहीं मिल पाने के कारण पहले ही इस योजना का दो वर्ष बाद शिलान्यास हुआ था। तत्कालीन सरकार के द्वारा वन विभाग से जमीन अधिग्रहण कर दूसरी टंकी का निर्माण करने के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग को दिया गया था ।
3 वर्ष से अधिक समय योजना के शिलान्यास का हो गया है लगता है कि अभी योजना का मोनेट्रिंग करने वाला कोई नहीं है योजना कितने दिन में पूरी होगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। कनीय अभियंता पंडित महतो को यह नहीं मालूम था की योजना का शिलान्यास कब हुआ है कनीय अभियंता ने बताया कि संवेदक को पत्राचार किया गया है विकास सिंह ने कहा कि लोगों की तकलीफ अब देखी नहीं जा रही है लोगों को पानी की किल्लत हो रही है जाड़े के बाद आने वाले गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान ना हो इसलिए जल्द मामले को मुख्यमंत्री जी पास लेकर जाएंगे। विकास सिंह ने बताया कि पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव को ईमेल और पत्राचार के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाएगी। फिर भी अगर काम में तेजी नहीं आएगी तो कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।
News by Sanu Sarkar

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!