
राज्य में 6 फरवरी को एसबीआई और एलआईसी के सभी कार्यालयों के सामने कांग्रेस पार्टी का विरोध-प्रदर्शन
अडानी ग्रुप में कुप्रबंधन की जांच की मांग को लेकर और जनता के पैसे को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस पार्टी अगले 6 फरवरी को राज्य में एसबीआई और एलआईसी के सभी कार्यालयों के सामने विरोध-प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने दी है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसबीआई और एलआईसी के हजारों करोड़ रुपए भी अडानी को दे दिए, जो देश की जनता ने मेहनत से कमाए हैं । अब डर है कि अडानी के घोटले की वजह से आम जनता के हजारों करोड़ रुपए डूब जाएंगे। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार खामोश है।
जनता की गाढ़ी कमाई अडानी के औद्योगिक समूह में लगा दी !
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच घनिष्ठ संबंध सभी वाकिफ़ हैं। इसी रिश्ते की वजह से पीएम मोदी ने बिना आगा-पीछा सोचे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों में जमा जनता की गाढ़ी कमाई अडानी के औद्योगिक समूह में लगा दी है। एयरपोर्ट, रेलवे, बिजली सेवा, सड़क, बंदरगाह समेत देश के तमाम अहम सरकारी उद्योग अडानी को दे दिए गए हैं। पीएम मोदी के निर्देश पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने भी जनता का पैसा अडानी की जेब में डाल दिया है।
अडानी के कुप्रबंधन के चलते जनता के लाखों करोड़ रुपए डूब चुके हैं- पटोले
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अडानी के कुप्रबंधन के चलते जनता के लाखों करोड़ रुपए डूब चुके हैं। इसकी सुरक्षा बेहद जरुरी है । नाना पटोले ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है कि इतने बड़े घोटाले के बावजूद प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के अलावा मोदी सरकार के प्रमुख मंत्री खामोश हैं। पटोले ने कहा कि सिर्फ आम जनता का पैसा सुरक्षित रहे, इसके लिए कांग्रेस पार्टी संसद में आवाज उठाने के साथ-साथ सड़कों पर आन्दोलन भी कर रही है। इसी क्रम में 6 फरवरी को प्रदेश में एलआईसी व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सभी कार्यालयों के सामने आंदोलन किया जाएगा।
मेघालय: एनपीपी ने किसानों, रोजगार सृजन पर फोकस के साथ चुनावी घोषणापत्र जारी किया
‘प्रभा साक्षी’ सा साभार

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!