महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी में एक फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट हुआ है। जिले की इगतपुरी तहसील के मुंडेगांव स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद भीषण आग लग गई। इस घटना में अभी तक 11 लोगों के जख्मी होने की सूचना है और कुछ लोग अंदर फंसे हुए हैं। IG ने पुष्टि की है कि इनको अस्प्ताल पहुंचाया गया है। फिलहाल दो दर्जन दमकल की टीम मौके पर मौजूद हैं और इतनी ही एम्बुलेंस भी स्पॉट पर भिजवाई गईं हैं।
Maharashtra | Massive fire breaks out in a factory located in Mundegaon village of Igatpuri tehsil in Nashik district
Details awaited. pic.twitter.com/jQhSHqZCX7
— ANI (@ANI) January 1, 2023
बता दें कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही जिले के कलेक्टर, SP, तहसीलदार सहित दर्जनों अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दो दर्जन से ज्यादा दमकल की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक जब बॉयलर में ब्लास्ट हुआ उस वक्त लगभग 30 या उससे ज्यादा कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि मजदूरों की संख्या को लेकर अलग-अलग आंकड़े लोगों से मिल रहे हैं। लेकिन 11 लोगों को अभी तक रेस्क्यू कर नासिक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नासिक की इगतपुरी तहसील के मुंडेगांव स्थित इस फैक्ट्री में जब आग लगी तो आसमान में आग और धुंए का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा है। कम्पनी और उसके आसपास के इलाके में धुंआ-धुंआ होने से राहत और बचाव कार्य में काफी मुश्किल भी हो रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!