शराबबंदी को सफल बनाने के लिए एक तरफ जहां पुलिस की सख्ती है, वहीं शराब की खेप को मंजिल तक पहुंचाने के लिए तस्करों का पहरा है। झारखंड और अन्य राज्यों से लाई जाने वाली शराब की खेप को सही जगह तक पहुंचाने के लिए शराब माफिया एस्कॉट कर रहे हैं।
शराब वाले वाहन से चलने से लेकर पहुंचने तक अलग वाहन से शराब माफिया एस्कॉट करते हुए जाते हैं। बुधवार को बरारी थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग के दारोगा के अपहरण की कोशिश मामले में भी यह बात सामने आई थी कि माफिया झारखंड से ही शराब के वाहन को एस्कॉट करते हुए जा रहे थे।
माफिआ बाइक से एस्कॉट भी करते है
अगस्त में जीरोमाइल के पास 405 कार्टन (3600 लीटर) शराब लदे ट्रक कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा था। वाहन पर बैठे माफिया को पुलिस ने पकड़ा तो पता चला कि शराब लदे कंटेनर के साथ बाइक से माफिया एस्कॉट भी कर रहे थे। पुलिस ने एस्कॉट कर रहे दो बाइक सवार को पकड़ लिया पर दो अन्य बाइक सवार भाग निकलने में सफल रहे। उस खेप के साथ पुलिस ने बेगूसराय के मटिहानी के रहने वाले राहुल कुमार, नवीन कुमार, अमित कुमार और रोहित कुमार के अलावा नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर के इंदल कुमार यादव, पीयूष कुमार और भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज के रहने वाले मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया था।
फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज तक नहीं पहुंच रही पुलिस
शराब मामले में पुलिस पदाधिकारी अपने वरीय अधिकारी के निर्देश के अनुसार जांच नहीं कर रहे, जिस वजह से बड़े माफिया हाथ नहीं आ रहे हैं। पुलिस मुख्यालय के साथ ही डीआईजी और एसएसपी स्तर से थानों को यह निर्देश दिया गया था कि शराब की खेप पकड़ी जाये तो उसके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज तक अनुसंधान पहुंचना चाहिए। यानी शराब कहां से चली और किसके पास जा रही थी, वहां तक जांच होनी चाहिए। स्थिति यह है कि शराब की खेप के साथ पकड़े गये वाहन चालक तक ही पुलिस की जांच सीमित रह जाती है और बड़े तस्कर गिरफ्त में नहीं आ पाते।
आने वाले समय में इस बिंदु पर सख्ती से होगी कार्रवाई
एसएसपी बाबू राम ने कहा, ‘शराब को लेकर सघन छापेमारी के साथ ही गहराई से अनुसंधान करने का भी निर्देश दिया गया है। शराब की खेप के साथ पकड़े गये तस्करों के साथ ही खेप के असली मालिक यानी बड़े माफिया को भी गिरफ्तार करने को कहा गया है। आने वाले समय में इस बिंदु पर सख्ती से कार्रवाई होगी।’
ALSO READ : बिहार-झारखंड बंद के प्रभाव वाले क्षेत्र के इलाके में नक्सली पहुंचा सकते नुकसान !
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!